बुलंदशहर के खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के ढांकर रोड पर दो बाइकों की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायल व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाया, जबकि पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।

बुलंदशहर में हुआ सड़क हादसा
Bulandshahr: जिले के खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के ढांकर रोड पर शुक्रवार को दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने घायल व्यक्तियों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी।
यह दुर्घटना झांझर रोड से खुर्जा की ओर आ रहे 22 वर्षीय युवक योगेश के साथ हुई, जो अलीगढ़ के पनैठी थाना क्षेत्र का निवासी था। स्थानीय पुलिस के अनुसार, योगेश अपनी बाइक से खुर्जा जा रहा था, तभी उसकी बाइक की भिड़ंत दूसरी बाइक से हो गई। इस भयंकर टक्कर में योगेश की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों बाइकों के बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाने से यह घटना काफी भयंकर साबित हुई।
बुलंदशहर में दिनदहाड़े हुई फायरिंग का राज खुला, पुलिस ने दबोचे तीन छिपे बदमाश, देखें वीडियो
हादसे में गंभीर रूप से घायल तीन अन्य व्यक्तियों को स्थानीय लोगों द्वारा तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिनमें से एक को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। दूसरे घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है। पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और दोनों बाइक चालकों की पहचान की प्रक्रिया में जुट गई है।
Bulandshahr Crime: बुलंदशहर में बढ़ता चोरों का आतंक, लाखों की चोरी का पुलिस ने ऐसे किया बड़ा खुलासा
पुलिस अधिकारी ने बताया कि ढांकर रोड पर हुई इस भीषण दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि दोनों बाइक चालक काफी तेज रफ्तार से आ रहे थे, लेकिन घटना के असल कारणों का पता हादसे की जांच के बाद ही चलेगा। पुलिस ने मृतक के परिवारवालों से संपर्क साधा है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।