Site icon Hindi Dynamite News

जल्दबाजी बनी जानलेवा, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर प्राइवेट बस का एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे सवारी

सड़क पर लापरवाही से चलने वाले वाहनों के कारण आए दिन हादसे होते रहते है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Asmita Patel
Published:
जल्दबाजी बनी जानलेवा, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर प्राइवेट बस का एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे सवारी

कन्नौज: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक गंभीर हादसा हुआ। जब एक प्राइवेट बस दिल्ली से गोरखपुर जा रही थी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, यह बस रात में करीब 3 बजे कन्नौज जिले के ठठिया थाना क्षेत्र में पट्टी-सत्तार गांव के पास पहुंची, तभी एक पिकअप गाड़ी अचानक से रोड पर लहराते हुए दिखी। बस चालक ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वाहन का बैलेंस बिगड़ गया और इसके चलते बस डिवाइडर तोड़ते हुए एक्सप्रेस-वे के किनारे खाई में गिर गई।

नींद में थे सभी यात्री

हादसा उस वक्त हुआ जब अधिकांश सवारियां नींद में थीं, जिससे हादसे के दौरान यात्रियों में अफरातफरी मच गई। हालाँकि, गनीमत यह रही कि बस पलटी नहीं और सभी यात्री सुरक्षित रहे। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई, एक बड़ा हादसा टल गया। हालांकि बस ड्राइवर और कंडक्टर को हल्की चोटें आईं। ड्राइवर विपिन और कंडक्टर अनिल दोनों अंबेडकरनगर जिले के निवासी हैं।

60 यात्रियों की जान बची

बस में करीब 60 यात्री सवार थे, जिनकी जान इस हादसे के बाद खतरे में पड़ गई थी। हादसे के बाद यूपीडा की टीम और अन्य आपातकालीन सेवाएं तुरंत मौके पर पहुंची। घायलों को तिर्वा स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भेजा गया। वहीं, बाकी यात्रियों के लिए दूसरी बस की व्यवस्था की गई, ताकि वे अपनी यात्रा जारी रख सकें।

पिकअप की लापरवाही बनी कारण

हादसे के कारणों का खुलासा करते हुए, पुलिस ने बताया कि पिकअप गाड़ी की लापरवाही से यह घटना घटी। पिकअप गाड़ी अचानक लहराती हुई बस के आगे आई, जिससे बस चालक को ब्रेक लगाने और पिकअप को बचाने की कोशिश करनी पड़ी। बस का बैलेंस बिगड़ने के बाद वह डिवाइडर तोड़ते हुए खाई में गिरने लगी, लेकिन पिकअप गाड़ी और बस के बीच टक्कर हल्की थी, जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

मौके पर पहुंची यूपीडा टीम

हादसे की सूचना मिलते ही यूपीडा की टीम घटनास्थल पर पहुंची और एम्बुलेंस से घायलों को तिर्वा मेडिकल कॉलेज भेजा। इसके अलावा दूसरी बस की व्यवस्था करके सभी यात्रियों को आगे की यात्रा के लिए रवाना किया गया। हादसा होने के बाद क्षेत्रीय पुलिस ने घटनास्थल को सुरक्षित किया और यातायात की स्थिति को सामान्य किया।

Exit mobile version