Site icon Hindi Dynamite News

मुजफ्फरनगर में हत्या की मिस्ट्री सुलझी, सऊदी अरब से जुड़े तार; जानें पूरा मामला

थाना छपार में पुलिस ने हत्या की ब्लाइंड मिस्ट्री को सुलझाते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस हत्या का कारण सऊदी अरब से सोने की तस्करी से जुड़ा हुआ था और पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तमंचा, कारतूस और मोबाइल बरामद किए।
Post Published By: Asmita Patel
Published:
मुजफ्फरनगर में हत्या की मिस्ट्री सुलझी, सऊदी अरब से जुड़े तार; जानें पूरा मामला

Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद के थाना छपार क्षेत्र में पुलिस ने हत्या की एक जटिल मिस्ट्री का खुलासा किया। बीते 7 अक्टूबर को एक युवक की बेरहमी से हत्या कर शव को गाड़ी में डालकर आग लगा दी गई थी। इस हत्या को लेकर पुलिस ने पिछले कई दिनों से सघन जांच की थी और अंततः 21 और 22 अक्टूबर की रात पुलिस को एक मुखबिर से अहम सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी शुरू की। इस ऑपरेशन में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया और एक आरोपी को मुठभेड़ में घायल कर पकड़ा।

सऊदी अरब से सोने की तस्करी का कनेक्शन

पुलिस की जांच में यह सामने आया कि हत्या के पीछे एक सोने की तस्करी का नेटवर्क काम कर रहा था, जो सऊदी अरब से जुड़ा हुआ था। आरोपियों ने सोने की तस्करी के चलते इस हत्या को अंजाम दिया था। इसके बाद पुलिस ने मामले को गोल्ड तस्करी के एंगल से भी जांचना शुरू किया और इस सिलसिले में कई और अहम खुलासे किए हैं। इस कड़ी में पुलिस आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है और इस नेटवर्क से जुड़ी अन्य आपराधिक गतिविधियों को सामने लाने की कोशिश की जा रही है।

हत्या की मिस्ट्री सुलझी

पुलिस ने किन साक्ष्यों को किया बरामद?

पुलिस ने आरोपियों से कई महत्वपूर्ण साक्ष्य बरामद किए हैं, जिनमें एक देशी तमंचा, दो खोखे, एक जिन्दा कारतूस, मोबाइल फोन और बिना नंबर की स्पलेंडर मोटरसाइकिल शामिल हैं। इन साक्ष्यों से यह साफ हुआ कि आरोपियों का गिरोह पहले से ही आपराधिक गतिविधियों में लिप्त था। इनकी गिरफ्तारी में थाना छपार पुलिस के साथ-साथ स्वाट और सर्विलांस यूनिट ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

मुजफ्फरनगर में चला रहें थे नशे का कारोबार, जानें अब पुलिस ने क्या लिए एक्शन

मुठभेड़ में घायल आरोपी का इलाज

जब पुलिस ने बरटा-देवबंद मार्ग पर संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोकने की कोशिश की, तो आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी को गोली लगी और वह घायल हो गया। घायल आरोपी को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जबकि अन्य आरोपियों को घेराबंदी करके गिरफ्तार किया गया।

पुलिस टीम की त्वरित कार्रवाई की सराहना

मुजफ्फरनगर में पुलिस और हिस्ट्रीशीटर के बीच मुठभेड़, एक बदमाश घायल

इस सफलता को लेकर पुलिस अधीक्षक ने छपार पुलिस टीम और स्वाट यूनिट की तारीफ की है और उन्हें पुरस्कार देने की अनुशंसा की है। पुलिस की त्वरित और सटीक कार्रवाई से न केवल हत्या के मामले का पर्दाफाश हुआ, बल्कि इलाके में कानून-व्यवस्था पर लोगों का भरोसा भी और मजबूत हुआ है। स्थानीय नागरिकों ने भी इस कार्रवाई की सराहना की है और अब क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल बना हुआ है।

Exit mobile version