Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज में मामूली विवाद बना जानलेवा: नाली में पेशाब करना पड़ा भारी, पड़ोसियों ने किया हमला

कांध टोला अमुरतानी में नाली में पेशाब करने से मना करने पर पड़ोसियों ने एक परिवार पर जानलेवा हमला किया। पीड़ित ने जनता दर्शन के माध्यम से न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने 5 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Post Published By: Asmita Patel
Published:
महराजगंज में मामूली विवाद बना जानलेवा: नाली में पेशाब करना पड़ा भारी, पड़ोसियों ने किया हमला

Maharajganj: कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कांध टोला अमुरतानी में 24 अक्टूबर 2025 को मामूली विवाद ने गंभीर रूप ले लिया जब नाली में पेशाब करने से मना करने पर पड़ोसियों ने एक परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित सुरेश सहानी ने जनता दर्शन के माध्यम से पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

विवाद की शुरुआत

पीड़ित सुरेश सहानी ने अपनी तहरीर में बताया कि सुबह लगभग सात बजे गांव के ही मंगरू पुत्र सुक्खू, चंदन पुत्र मंगरू, कुन्दन पुत्र मंगरू, रिमझिम पुत्री मंगरू और मीना पत्नी मंगरू नाली में पेशाब करने से मना करने पर गाली-गलौज करने लगे। मामला बढ़ते ही हिंसक रूप ले लिया और सभी आरोपियों ने मिलकर लोहे की रॉड और गड़ासा लेकर हमला कर दिया।

महराजगंज में पत्नी दो बच्चों संग लापता, चार दिनों से भूखे-प्यासे बच्चों की याद में तड़प रहा पिता

परिवार पर जानलेवा हमला

पीड़ित के अनुसार हमलावरों ने उनके नाबालिग बेटे इन्द्रेश को घर के अंदर घसीटकर पीटा और हत्या की नीयत से हमला किया। सुरेश सहानी बीच-बचाव के लिए जब पहुंचे तो उनके सिर पर लोहे की रॉड से वार किया गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गए। हमलावरों ने उन्हें मरा समझकर घर के बाहर फेंक दिया।

पुलिस में शिकायत और अनदेखी

होश आने के बाद सुरेश सहानी ने अपनी पत्नी की मदद से थाने जाकर तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करने के बजाय उन्हें इलाज कराने की बात कहकर मामले को टाल दिया। पीड़ित ने न्याय की मांग करते हुए जनता दर्शन के माध्यम से पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया।

महराजगंज में ऑनलाइन गेम विवाद से मचा हड़कंप, युवक गंभीर घायल, जांच में जुटी पुलिस

अधिकारियों की सक्रियता

पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने अब पांचों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023 की धारा 191(2), 115(2), 352 और 110 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने कहा कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

गांव में दहशत का माहौल

हमले के बाद ग्राम कांध टोला अमुरतानी में भय का माहौल व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि इस प्रकार की हिंसा न केवल पीड़ित परिवार के लिए बल्कि पूरे गांव के लिए चिंता का विषय है। लोग प्रशासन से अपेक्षा कर रहे हैं कि आरोपी जल्द सजा पाए और भविष्य में ऐसे अपराधों की पुनरावृत्ति न हो।

Exit mobile version