कानपुर दुष्कर्म कांड में नया अपडेट, वायरल वीडियो ने खोली कई पर्तें; जानें कैसे गैंगरेप के बाद चौकी में हुआ तमाशा

कानपुर के सचेंडी में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में पुलिस चौकी का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में पीड़िता रोती दिख रही है जबकि आरोपी यू-ट्यूबर खुलेआम अपशब्द बोलता नजर आ रहा है। फरार दरोगा पर इनाम घोषित किया गया है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 12 January 2026, 2:29 PM IST

Kanpur: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के सचेंडी थाना क्षेत्र से सामने आया किशोरी से दुष्कर्म का मामला न सिर्फ अपराध की भयावहता दिखाता है, बल्कि पुलिस व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है। घटना के अगले ही दिन पीड़िता जब न्याय की उम्मीद लेकर भीमसेन पुलिस चौकी पहुंची, तो वहां का दृश्य और भी शर्मनाक था। पीड़िता सिसकती रही और आरोपी बेखौफ होकर पुलिस के सामने ही गाली-गलौज करता रहा।

घटना के अगले दिन चौकी में रोती रही पीड़िता

जानकारी के अनुसार, सोमवार रात सचेंडी क्षेत्र में एक नाबालिग किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। आरोप है कि इस जघन्य वारदात को निलंबित दरोगा अमित मौर्य और यू-ट्यूबर शिवबरन सिंह ने अंजाम दिया। घटना के अगले दिन पीड़िता अपने भाई के साथ भीमसेन चौकी पहुंची, जहां वह फूट-फूटकर रोती नजर आई।

आरोपी यू-ट्यूबर का दबंग रवैया

चौंकाने वाली बात यह रही कि उसी चौकी में आरोपी यू-ट्यूबर शिवबरन सिंह भी मौजूद था। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वह पीड़िता और उसके भाई को खुलेआम अपशब्द बोल रहा है। इतना ही नहीं, वह यह कहते हुए भी सुना गया कि “मैं खुद वहां नहीं था, तो दूसरे के बारे में क्या बताऊं।” यह सब पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में हुआ, लेकिन किसी ने उसे रोकने की जरूरत नहीं समझी।

रक्षक बने भक्षक: कानपुर में दरोगा और पत्रकार ने 14 वर्षीय लड़की के साथ किया गैंगरेप, उसके बाद…

कुर्सी पर बैठा रहा आरोपी दरोगा

वीडियो में निलंबित दरोगा अमित मौर्य भी चौकी में कुर्सी पर बैठा नजर आ रहा है। आरोप है कि वही दरोगा इस पूरे घटनाक्रम में शामिल था। पीड़िता के सामने आरोपी का इस तरह मौजूद रहना और पुलिस की चुप्पी ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। यह सवाल उठ रहा है कि क्या पीड़िता को न्याय दिलाने के बजाय उसे डराने की कोशिश की गई।

पांच दिन बाद वायरल हुआ वीडियो

घटना के करीब पांच दिन बाद रविवार को यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में पीड़िता, उसका भाई, निलंबित चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार, आरोपी दरोगा अमित मौर्य और यू-ट्यूबर शिवबरन सिंह सभी दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि वीडियो खुद दरोगा ने ही किसी से बनवाया था और संभव है कि वीडियो बनाने वाला कोई पुलिसकर्मी ही हो।

पहचान के सवाल पर भी हुआ पीड़िता का अपमान

वायरल वीडियो में निलंबित चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार पीड़िता से पूछते नजर आते हैं कि क्या वह आरोपी को पहचानती है। इस पर पीड़िता का भाई शिवबरन की ओर इशारा करता है और कहता है कि “इनसे पूछिए।” इसके बाद शिवबरन द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है, जिससे पीड़िता और अधिक टूट जाती है।

मंच पर विकास के दावे, नीचे कंबल के लिए भगदड़: कानपुर में डिप्टी सीएम के कार्यक्रम में उजड़ा सिस्टम

एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार

घटना की गंभीरता सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी यू-ट्यूबर शिवबरन सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हालांकि, मुख्य आरोपी निलंबित दरोगा अमित मौर्य अब भी फरार है। पुलिस कमिश्नर ने उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है और उसकी तलाश के लिए टीमें लगाई गई हैं।

पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

इस पूरे मामले ने उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पीड़िता की सुरक्षा और सम्मान की जगह चौकी में उसे अपमान और डर का सामना करना पड़ा। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को देखकर आम लोग हैरान हैं कि आखिर पुलिस चौकी में ही पीड़िता के साथ ऐसा व्यवहार कैसे हो सकता है।

Location : 
  • Kanpur

Published : 
  • 12 January 2026, 2:29 PM IST