Site icon Hindi Dynamite News

अंतरजनपदीय गैंग का पर्दाफाश, पुलिस ने इन शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार

संडीला क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। घटना की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
Post Published By: Jaya Pandey
Published:
अंतरजनपदीय गैंग का पर्दाफाश, पुलिस ने इन शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार

हरदोई: जनपद के संडीला क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। संडीला पुलिस ने लूट, डीजल चोरी और अवैध शस्त्रों की घटनाओं में लिप्त एक अंतरजनपदीय गैंग का पर्दाफाश करते हुए पांच शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से बड़ी मात्रा में अवैध संपत्ति और हथियार बरामद किए गए हैं, जिनमें एक इनोवा कार, दो चोरी की स्विफ्ट डिजायर कारें, एक बुलेरो, एक बाइक, 2360 लीटर डीजल, ₹1,10,720 नकद, तीन तमंचे और चार जिंदा कारतूस शामिल हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से मिली जानकारी के मुताबिक घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शाहजहांपुर निवासी मोहम्मद आदिल की इनोवा कार लखनऊ से लौटते समय संडीला के पास विकास नामक आरोपी और उसके साथियों द्वारा लूट ली गई थी। इस मामले में थाना संडीला में मुकदमा दर्ज कर विशेष टीम गठित की गई थी।

मिली कई वारदातों की जानकारी

जांच में जुटी पुलिस टीम ने फर्रुखाबाद निवासी विशाल उर्फ मटरू, हरदोई के माधौगंज निवासी अशरफ अली और उसके तीन बेटों—इशरत, अरशद और आलम—को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने कई वारदातों की जानकारी दी। आरोपियों ने बताया कि वे फर्रुखाबाद से हरदोई आकर माधौगंज में रुकते और रात के समय डीजल चोरी की घटनाएं अंजाम देते थे। चोरी किया गया डीजल अशरफ अली को बेच दिया जाता था। इसके अलावा वे इनोवा कार से और भी आपराधिक घटनाएं करने की योजना बना रहे थे।

कई संगीन मुकदमे दर्ज

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों पर पहले से भी कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं। इशरत थाना माधौगंज का हिस्ट्रीशीटर है, जबकि विशाल उर्फ मटरू पर गैंगस्टर एक्ट, गुंडा एक्ट सहित नौ आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ संडीला, बिलग्राम, बघौली और कछौना थानों में दर्ज चोरी और लूट के चार मामलों का सफलतापूर्वक खुलासा किया है।

नकद पुरस्कार देने की घोषणा

पुलिस अधीक्षक ने खुलासे में सराहनीय भूमिका निभाने वाली टीम को ₹25,000 का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। साथ ही पुलिस अब फरार अन्य आरोपियों की तलाश में सक्रिय रूप से जुट गई है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर लोगों में भरोसा और अपराधियों में खौफ पैदा हुआ है।

Exit mobile version