गोरखपुर में मानवता शर्मसार, दलित महिला की बेरहमी से पिटाई; जानिए पूरा मामला

गोरखपुर के बांहपुर में दबंगों ने जबरन मकान कब्जाने की कोशिश करते हुए एक दलित महिला से मारपीट की। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ SC/ST एक्ट समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। घटना से क्षेत्र में आक्रोश है और मामले की जांच जारी है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 27 November 2025, 6:49 PM IST

Gorakhpur: जनपद के गोला थाना क्षेत्र के बांहपुर गांव में दलित महिला के साथ अत्याचार और मकान पर जबरन कब्जा करने की कोशिश का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की गंभीर धाराओं के साथ ही एससी/एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटनाक्रम के बाहर आने के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।

25 वर्षों से रह रहे मकान पर जबरन कब्जे का आरोप

बांहपुर निवासी जया पत्नी अरविंद ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि वह पिछले 25 वर्षों से रामजनकी मार्ग स्थित मकान में रह रही हैं। 24 नवंबर की शाम गांव के ही राजेंद्र यादव पुत्र स्व. भुआल, गांधारी देवी पत्नी स्व. भुआल और सरोज देवी पत्नी विशुनदेव अचानक उनके घर पहुंचकर जबरन कब्जा करने का प्रयास करने लगे।

पीड़िता जब इसका विरोध करने लगी तो तीनों आरोपियों ने उसे और उसकी बेटी को लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। पीड़िता के अनुसार आरोपियों ने बाल पकड़कर घसीटा, जिससे उसका सोने का मंगलसूत्र टूटकर गिर गया। हमले में पीड़िता और उसकी पुत्री को चोटें आईं।

महराजगंज में अवैध गर्भपात का दर्दनाक सच, युवती की मौत; क्लीनिक संचालक और स्टाफ गिरफ्तार

जातिसूचक शब्दों और जान से मारने की धमकी का आरोप

महिला ने यह भी आरोप लगाया कि मारपीट के दौरान आरोपियों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी भी दी। भयभीत पीड़िता ने थाने में पहुंचकर अपनी और परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई।

प्रभारी निरीक्षक का बयान

थाना गोला के प्रभारी निरीक्षक राहुल शुक्ला ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए तीनों नामजद आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि आरोपियों पर बीएनएस की धारा 329(3) (गंभीर मारपीट), 115(2) (धमकी), 352, 351(3), 324(4) सहित एससी/एसटी एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस पीड़िता के बयान और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी प्रक्रिया में जुटी है।

Muzaffarnagar News: सब रस्में चल रही थीं, तभी दूल्हे ने हाथ जोड़कर जो किया… किसी ने सोचा भी नहीं था!

गांव में तनाव, पीड़िता ने सुरक्षा मांगी

घटना के बाद पीड़िता ने आशंका जताई कि आरोपी दोबारा हमला कर सकते हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले में निष्पक्ष जांच होगी और पीड़िता की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। घटना ने इलाके में एक बार फिर दबंगई और दलित उत्पीड़न के मुद्दे को चर्चा में ला दिया है। पुलिस का कहना है कि तथ्यात्मक जांच के बाद कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 27 November 2025, 6:49 PM IST