Prayagraj: प्रयागराज में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जिस लड़की से युवक ने समाज और परिवार के खिलाफ जाकर प्रेम विवाह किया था, उसी पत्नी की उसने डेढ़ महीने बाद हत्या कर दी। पति ने पत्नी की हत्या कर शव को 20 फीट गहरे गड्ढे में फेंक दिया। मामला थाना एयरपोर्ट क्षेत्र का है।
दोनों की कोर्ट मैरिज हुई थी
कटहुला गांव निवासी किशनलाल की तीन बेटियां थी। सबसे छोटी बेटी रविता (22) ने डेढ़ महीने पहले शाहपुर पीपलगांव निवासी राकेश (25) से लव मैरिज की थी। परिजनों ने बिरादरी के बाहर हुई इस शादी का विरोध किया था। इसके बावजूद दोनों ने कोर्ट मैरिज कर साथ रहना शुरू किया।
5 अक्टूबर को हुई थी रविता गायब
5 अक्टूबर को दोनों राजरूपपुर मेले में घूमने गए थे। उसी दिन से रविता लापता हो गई। राकेश ने घर लौटकर बताया कि रविता बाजार से सामान लेने गई थी और फिर वापस नहीं लौटी। परिवार ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। आखिरकार पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई गई।
11 अक्टूबर को मिली लाश
11 अक्टूबर की सुबह ससुरखदेरी नदी के किनारे करीब 20 फीट गहरे गड्ढे में महिला की लाश मिली। शव कीचड़ में धंसा था और बुरी तरह सड़ चुका था। कपड़ों और हुलिए से पहचान हुई कि शव रविता का है। पति राकेश ने भी उसकी पहचान की।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में नहीं हो पाया था खुलासा
पहले-पहल पुलिस के पास कोई ठोस सुराग नहीं था। न परिजनों ने किसी पर शक जताया और न पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या का कारण स्पष्ट हो पाया। मामला उलझता जा रहा था। तभी पुलिस ने रविता के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाली। उसमें पाया गया कि उसने आखिरी बार अपने घरवालों से ही बात की थी। फोन उसके बाद बंद हो गया था।
अंत में राकेश ने कबूला अपराध
जांच में मोबाइल बरामद नहीं हुआ था। पुलिस ने जब पति से बार-बार पूछताछ की तो वह खुद को निर्दोष बताता रहा। मगर पुलिस ने शक गहरा किया। आखिरकार कड़ी पूछताछ में राकेश टूट गया। उसने कबूल किया कि उसी ने अपनी पत्नी की हत्या की थी।
अपनी पावर का गलत इस्तेमाल करने वाली दबंग IPS आरती सिंह ने हाईकोर्ट में मांगी माफी, जानें बड़ी वजह
बीवी के तानों से परेशान था युवक
राकेश ने बताया कि शादी के बाद से ही रविता का व्यवहार बदल गया था। वह अक्सर झगड़ती थी और कहती थी, “तुम्हें छोड़ दूंगी, ज्यादा दिक्कत है तो मेरी जिंदगी से चले जाओ।” राकेश ने कहा कि उसने घरवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर गैर बिरादरी में शादी की थी। इसके चलते परिवार ने उससे नाता तोड़ लिया था।
इस वजह से सुलाया मौत की नींद
आरोपी ने कहा- “मैं रोज की लड़ाई-झगड़े से तंग आ चुका था। मेरे अपने मुझसे पहले ही किनारा कर चुके थे। न घर जा सकता था, न कहीं और सहारा था। इसलिए तय कर लिया कि रविता को रास्ते से हटा दूं।”
कैसे दिया वारदात को अंजाम?
राकेश ने बताया कि वह एक हफ्ते से हत्या की साजिश रच रहा था। 5 अक्टूबर को राजरूपपुर मेले में मेला दिखाने के बहाने रविता को ले गया, फिर सुनसान जगह पर गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को गड्ढे में फेंक दिया। उसके बाद पत्नी का मोबाइल बंद कर अपने घर रख दिया।
पुलिस का बयान
एडीसीपी नगर पुष्कर वर्मा ने बताया कि यह केस बेहद चुनौतीपूर्ण था क्योंकि पोस्टमॉर्टम में मौत का कारण साफ नहीं था। न कोई गवाह था, न कोई क्लू। पुलिस ने मैनुअल सर्विलांस और संदिग्ध के व्यवहार के आधार पर केस का खुलासा किया। अब आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।