Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर: तिलक व कलावा न हटाने पर किशोरों से मारपीट का आरोप, पुलिस ने विवाद बताया स्कूल से जुड़ा

गोरखपुर गोला थाना क्षेत्र में शुक्रवार को कुछ किशोरों ने गैर समुदाय के युवकों पर मारपीट का आरोप लगाया है। किशोरों का कहना है कि उनसे माथे का तिलक और हाथ में बंधा कलावा हटाने का दबाव बनाया गया, और इंकार करने पर उनके साथ मारपीट कर दी गई।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
गोरखपुर: तिलक व कलावा न हटाने पर किशोरों से मारपीट का आरोप, पुलिस ने विवाद बताया स्कूल से जुड़ा

Gorakhpur:  गोरखपुर गोला थाना क्षेत्र में शुक्रवार को कुछ किशोरों ने गैर समुदाय के युवकों पर मारपीट का आरोप लगाया है। किशोरों का कहना है कि उनसे माथे का तिलक और हाथ में बंधा कलावा हटाने का दबाव बनाया गया, और इंकार करने पर उनके साथ मारपीट कर दी गई। हालांकि इस मामले पर क्षेत्राधिकारी गोला दरवेश कुमार ने कहा है कि तिलक या कलावा हटाने को लेकर कोई बात नहीं है, यह विवाद विद्यालय में किसी बात को लेकर हुआ है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, मन्नीपुर निवासी अनुराग तिवारी पुत्र सदन तिवारी, नायक भीटी निवासी हर्ष नायक पुत्र उदय नारायण नायक व सन्नी नायक पुत्र शिवशंकर नायक ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार को वे स्कूल से पढ़ाई कर लौट रहे थे। करीब चार बजे टीवीएस एजेंसी के सामने पहुंचे ही थे कि टीचर कॉलोनी, नगर पंचायत गोला निवासी मो. अर्श पुत्र हबीबुल्लाह अपने दो अन्य साथियों के साथ आकर उनका रास्ता रोक लिए। आरोप है कि उन युवकों ने उनसे माथे का तिलक और हाथ का कलावा हटाने को कहा। किशोरों के अनुसार जब उन्होंने मना किया तो तीनों युवकों ने लात, घूंसों, थप्पड़ों और चुल्ला आदि से उनकी पिटाई कर दी। शोर मचाने पर हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।

पीड़ित पक्ष ने गोला थाने में तहरीर देकर मामले की जानकारी पुलिस को दी है। समाचार लिखे जाने तक इस मामले में कोई मुकदमा दर्ज नहीं हो सका था। किशोरों के परिजनों का कहना है कि वे इस मामले को लेकर न्याय की मांग कर रहे हैं और पुलिस से उचित कार्रवाई की अपेक्षा कर रहे हैं।

इस प्रकरण पर क्षेत्राधिकारी गोला दरवेश कुमार ने कहा कि तिलक या कलावा हटाने को लेकर विवाद की कोई बात नहीं है। विद्यालय में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद यह मारपीट की घटना सामने आई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है।

Exit mobile version