Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर: रामगढ़ताल पुलिस की बड़ी सफलता,एटीएम लूट करने वाला शातिर गिरफ्तार

अपराधियों पर सख्त कार्रवाई के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत रामगढ़ताल पुलिस को शुक्रवार को एक बड़ी कामयाबी मिली है। लूट की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर युवक को गिरफ्तार कर पुलिस ने उसके कब्जे से 29 एटीएम कार्ड और 20,000 रुपये नकद बरामद किए हैं। पढिए पूरी खबर
Published:
गोरखपुर: रामगढ़ताल पुलिस की बड़ी सफलता,एटीएम लूट करने वाला शातिर गिरफ्तार

गोरखपुर: अपराधियों पर सख्त कार्रवाई के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत रामगढ़ताल पुलिस को शुक्रवार को एक बड़ी कामयाबी मिली है। लूट की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर युवक को गिरफ्तार कर पुलिस ने उसके कब्जे से 29 एटीएम कार्ड और 20,000 रुपये नकद बरामद किए हैं। पकड़ा गया आरोपी हरदेव पुत्र हाकिम प्रसाद, ग्राम परसौनी थाना झंगहा, जनपद गोरखपुर का निवासी है, जो एटीएम में ग्राहकों को बहला–फुसलाकर कार्ड बदलने और नकदी लेकर फरार होने की घटनाओं में शामिल था।

एटीएम में ग्राहकों से ठगी

जानकारी के मुताबिक,  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर  के निर्देश पर जिले में लूट और चोरी जैसे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी कैंट के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष रामगढ़ताल नितिन रघुनाथ श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीम गठित की गई। उ0नि0 आशुतोष कुमार राय, चौकी प्रभारी आजाद चौक, उ0नि0 सुनील कुमार शर्मा तथा पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी को एटीएम में ग्राहकों से ठगी करने के दौरान दबोच लिया।

29 अलग-अलग व्यक्तियों के एटीएम कार्ड मिले

पुलिस के अनुसार, पीड़ित व्यक्ति एटीएम से पैसा निकालने पहुंचा था। उसी दौरान वहां मौजूद आरोपी हरदेव ने मौका पाकर उसका एटीएम कार्ड व 20,000 रुपये लेकर भागने का प्रयास किया। तुरंत मिली तहरीर और तकनीकी इनपुट के आधार पर पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में आरोपी के पास से 29 अलग-अलग व्यक्तियों के एटीएम कार्ड मिले, जो उसके आपराधिक मंसूबों को साफ दर्शाते हैं।

गोरखपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हत्या के प्रयास में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

कई लोगों को निशाना

घटना के संबंध में थाना रामगढ़ताल में मुकदमा मु0अ0सं0 769/25 धारा 309(6), 317(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी एटीएम में लोगों को मदद के नाम पर बहकाकर कार्ड बदल देता था और बाद में उनके खातों से पैसे निकाल लेता था। बरामदगी से अंदेशा है कि उसने कई लोगों को निशाना बनाया होगा।

Bihar Assembly Election Results 2025: बाग-बाग हुए पवन सिंह, एनडीए की प्रचंड जीत पर कहीं बड़ी बात

ठगी की घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद

पुलिस टीम इस मामले में आगे की जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि क्या आरोपी किसी गिरोह से जुड़ा है या उसने अकेले ही इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम के सतर्कता और त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने टीम को प्रशंसा-पत्र देने की बात कही है।रामगढ़ताल पुलिस की इस कार्रवाई से एटीएम लूट और ठगी की घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद जताई जा रही है।

Exit mobile version