Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर रेलवे पुलिस की बड़ी कामयाबी, तीन शातिर चोर गिरफ्तार

गोरखपुर रेलवे पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है, तीन शातिर मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया गया हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
गोरखपुर रेलवे पुलिस की बड़ी कामयाबी, तीन शातिर चोर गिरफ्तार

गोरखपुर: रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान में गोरखपुर जीआरपी को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने बुधवार सुबह तीन शातिर मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से कुल छह चोरी के मोबाइल बरामद किए गए हैं, जिनकी बाजार कीमत करीब 1.80 लाख रुपये आंकी गई है।

डाइनामाइट न्यूज संवादाता के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गोलू उर्फ अनुराग मौर्या (20 वर्ष), निवासी रामपुर गौनहा, थाना खड्डा, कुशीनगर; मोहित कुमार (19 वर्ष), निवासी महादेव झारखंडी कूड़ाघाट, थाना एम्स, गोरखपुर; और अनूप गौड़ (19 वर्ष), निवासी फरद मुंडेरा, थाना अहिरौली, कुशीनगर के रूप में हुई है।

पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये तीनों मिलकर गोरखपुर, छावनी और डोमिनगढ़ रेलवे स्टेशनों के आउटर पर यात्रियों को निशाना बनाते थे। ट्रेन की रफ्तार कम होने पर ये खिड़की या दरवाजे के पास बैठे यात्रियों से मोबाइल फोन और कीमती सामान छीनकर फरार हो जाते थे। कई बार ये डंडे से मोबाइल गिराकर उठाकर भाग निकलते थे। बाद में चोरी के फोन को घूमने वाले असामाजिक तत्वों को बेचकर अपनी ऐशो-आराम की जिंदगी चलाते थे।

बुधवार सुबह सैलून साइडिंग गेट के पास तीनों आरोपी चोरी की नई वारदात की साजिश रच रहे थे, तभी जीआरपी की टीम ने घेराबंदी कर तीनों को धर दबोचा।

जीआरपी थाना गोरखपुर में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 141/25, धारा 317(2), 317(5) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

इस सफलता से यात्रियों में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है, वहीं अपराधियों में खौफ का माहौल बना है। रेलवे पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा के दौरान सतर्क रहें और किसी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

यह कार्रवाई जीआरपी की सक्रियता और सतर्क निगरानी का परिणाम है, जिससे रेलवे स्टेशन को सुरक्षित बनाने की दिशा में बड़ा कदम साबित हुआ है।

Exit mobile version