Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर पुलिस ने कसा शिकंजा! जानलेवा हमले का आरोपी गिरफ्तार

पुलिस द्वारा अपराध और अपराधियों के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत चौरीचौरा थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के मुकदमे में वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी श्रवण एवं उसके साथियों द्वारा विवाद करते हुए उस पर जानलेवा हमला किया गया।
Post Published By: Subhash Raturi
Published:
गोरखपुर पुलिस ने कसा शिकंजा! जानलेवा हमले का आरोपी गिरफ्तार

Gorakhpur: गोरखपुर जनपद पुलिस द्वारा अपराध और अपराधियों के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत चौरीचौरा थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के मुकदमे में वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देशन में अपराध नियंत्रण और जनसुरक्षा को लेकर जिले में लगातार अभियान चल रहा है।

इसी क्रम में, पुलिस अधीक्षक उत्तरी गोरखपुर और क्षेत्राधिकारी चौरीचौरा के पर्यवेक्षण में चौरीचौरा थाना प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में उ0नि0 कृष्ण कुमार सिंह व पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी श्रवण गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया।

गोरखपुर पुलिस का बड़ा एक्शन, सड़क हादसों पर सख्त कार्रवाई; जानें क्या है पूरा मामला?

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, वादिनी द्वारा थाने में प्रार्थना पत्र दिया गया था कि उनका पति आरओ का पानी सप्लाई करने का कार्य करता है। घटना वाले दिन जब वह पानी की सप्लाई के दौरान व्यस्त था, तभी आरोपी श्रवण एवं उसके साथियों द्वारा विवाद करते हुए उस पर जानलेवा हमला किया गया। मारपीट में पीड़ित को गंभीर चोटें आईं और उसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। घटना से स्थानीय क्षेत्र में तनाव का माहौल पैदा हो गया था।

पुलिस की तत्काल कार्रवाई

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मुकदमा अपराध संख्या 568/2025 धारा 126(2), 191(2), 115(2), 352, 109, 351(2)/351(3) बीएनएस के तहत पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश शुरू की। लगातार प्रयासों के बाद पुलिस टीम ने मुख्य आरोपी श्रवण पुत्र भागवत गुप्ता निवासी जंगल रसुलपुर नंबर, थाना झंगहा गोरखपुर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है तथा उसके अन्य सहयोगियों की तलाश जारी है।

Murder in Gorakhpur: गोरखपुर से हत्या का सनसनीखेज मामला, पुलिस ने कई लोगों को दबोचा

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में चौकी प्रभारी उ0नि0 कृष्ण कुमार सिंह, उ0नि0 पुनीत यादव तथा उ0नि0 अभिषेक यादव शामिल रहे। पुलिस ने आरोपी को कानूनी कार्यवाही पूर्ण करने के उपरांत न्यायालय भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में किसी भी प्रकार की आपराधिक हरकत, गैंगबाजी या आम नागरिकों की सुरक्षा से खिलवाड़ की इजाजत नहीं दी जाएगी। ऐसे अपराधियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई जारी रहेगी।

Exit mobile version