Site icon Hindi Dynamite News

Gorakhpur News: गोरखपुर पुलिस को बड़ी सफलता, सोना गबन के मामले में 19.30 ग्राम सोना बरामद; जानिये पूरा मामला

गोरखपुर में गबन के वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, 19.30 ग्राम सोना बरामद, मामले की जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Gorakhpur News: गोरखपुर पुलिस को बड़ी सफलता, सोना गबन के मामले में 19.30 ग्राम सोना बरामद; जानिये पूरा मामला

गोरखपुर: अपराधियों पर नकेल कसने के लिए गोरखपुर पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नैय्यर के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत राजघाट थाना पुलिस ने सोना गबन के मामले में वांछित अभियुक्त गंगा वर्मा उर्फ कल्लू को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से 19.30 ग्राम सोना भी बरामद किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, 1 मई 2025 को राजघाट थाना क्षेत्र स्थित एक आभूषण दुकान के मालिक ने अपने कर्मचारी कृष वर्मा को 448 ग्राम सोना हॉलमार्किंग के लिए सौंपा था। लेकिन कृष वर्मा ने अपने साथी दिनेश गौड़ और गंगा वर्मा उर्फ कल्लू के साथ मिलकर सोना गबन करने की साजिश रची और फरार हो गया। घटना के बाद दुकान मालिक की तहरीर पर राजघाट थाने में मुकदमा संख्या 89/2025, धारा 316(4), 317(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।

पहले हो चुकी है दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी

इस मामले में पुलिस पहले ही मुख्य अभियुक्त कृष वर्मा और उसके साथी दिनेश गौड़ को 17 मई 2025 को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। लेकिन तीसरा अभियुक्त गंगा वर्मा उर्फ कल्लू फरार चल रहा था, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही थी।

गिरफ्तारी ऐसे बनी संभव

पुलिस को सूचना मिली कि वांछित अभियुक्त गंगा वर्मा रायगंज उत्तरी, राजघाट क्षेत्र में छिपा हुआ है। इस सूचना के आधार पर उप-निरीक्षक उमाशंकर कन्नौजिया के नेतृत्व में गठित टीम ने अभियुक्त को धर दबोचा। पुलिस ने अभियुक्त के पास से 19.30 ग्राम गबन किया गया सोना भी बरामद कर लिया।

टीम में ये रहे शामिल

इस सफल ऑपरेशन में उप-निरीक्षक उमाशंकर कन्नौजिया, कांस्टेबल विकास कुमार, हेड कांस्टेबल अशोक सरोज, कांस्टेबल गुलफाम और अनन्त प्रकाश शामिल रहे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का बयान

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नैय्यर ने कहा कि गोरखपुर पुलिस अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए प्रतिबद्ध है। किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। इस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई जारी है और अन्य संलिप्त व्यक्तियों की तलाश जारी है। इस कार्रवाई से गोरखपुर पुलिस की सक्रियता और अपराध नियंत्रण के प्रति संकल्प स्पष्ट रूप से नजर आता है। जिससे इतने बड़े साजिश को गोरखपुर पुलिस अंजाम दिया है।

Exit mobile version