Gorakhpur Dowry Murder: गोरखपुर में दहेज हत्या कांड का खुलासा, मुख्य आरोपी राहुल गुप्ता गिरफ्तार

गोरखपुर में दहेज हत्या कांड का खुलासा का पुलिस ने खुलासा कर दिया हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 23 June 2025, 5:00 PM IST

गोरखपुर: खजनी थाना क्षेत्र में दहेज हत्या के एक सनसनीखेज मामले में गोरखपुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुख्य अभियुक्त राहुल गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई ने न केवल पीड़ित परिवार को राहत दी है, बल्कि क्षेत्र में कानून का खौफ भी पैदा कर दिया है।

डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट के अनुसार नगर पंचायत संग्रामपुर के वार्ड नंबर 05, उनवल निवासी राहुल गुप्ता पर आरोप है कि उसने दहेज की मांग को लेकर अपनी पत्नी के साथ अत्याचार किया और अंततः उसकी हत्या कर दी। यह मामला जब थाने पहुंचा तो पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए एसएसपी गोरखपुर राज करन नैयर के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया। उसके बाद पुलिस आरोपी को दबोच लिया।

पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) जितेंद कुमार और क्षेत्राधिकारी (सीओ) खजनी उदय प्रताप के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक खजनी की अगुवाई में गठित टीम—जिसमें एसआई राजीव तिवारी, एसआई जितेंद्र यादव और कांस्टेबल सचिन कुमार व भूपेंद्र शामिल थे—ने गुप्त सूचना के आधार पर राहुल को चंद घंटों में गिरफ्तार कर लिया।

अभियुक्त के खिलाफ भादंसं की धारा 85, 351(3), 352, 115(2), 80(2) और दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3/4 के तहत मुकदमा संख्या 208/2025 दर्ज किया गया है।

इस गिरफ्तारी को लेकर एसएसपी गोरखपुर ने स्पष्ट संदेश दिया कि "महिला अपराधों के प्रति गोरखपुर पुलिस की जीरो टॉलरेंस नीति सिर्फ़ कागज़ी नहीं, ज़मीनी स्तर पर पूरी ताकत से लागू हो रही है।"

उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि दहेज जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ चुप न रहें। अपराध की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

यह गिरफ्तारी न सिर्फ़ न्याय की ओर एक बड़ा कदम है, बल्कि समाज में यह संदेश भी देती है कि दहेज के नाम पर अत्याचार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस की यह सक्रियता अब चर्चा का विषय बन चुकी है, और लोग कह रहे हैं—“अब दहेज लो, जेल जाओ।

Location : 
  • गोरखपुर

Published : 
  • 23 June 2025, 5:00 PM IST