मैनपुरी पुलिस ने नक़ली सोना-चांदी बताकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर नक़ली आभूषण, नक़दी और तमंचा बरामद किया गया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर गिरोह के पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है।

मैनपुरी में ठगी का खुलासा
Mainpuri: मैनपुरी से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है, जहां पुलिस ने नक़ली सोना-चांदी बताकर लोगों से ठगी करने वाले एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नक़ली सोना-चांदी, नक़दी, एक बाइक और एक तमंचा बरामद किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से जिले में सक्रिय ठग गिरोहों में हड़कंप मच गया है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी खुद को सोने-चांदी के आभूषणों का कारोबारी बताते थे। वे ग्रामीण और कस्बाई इलाकों में घूम-घूमकर सस्ते दामों पर आभूषण बेचने का लालच देते थे। उनकी बातों में आकर लोग उनसे आभूषण खरीद लेते थे, लेकिन बाद में पता चलता था कि ये आभूषण पूरी तरह नक़ली हैं। आरोपी ठगी की वारदात को अंजाम देने के बाद तुरंत वहां से फरार हो जाते थे।
इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब एक पीड़ित को खरीदे गए आभूषणों पर शक हुआ। पीड़ित उन आभूषणों को लेकर स्थानीय सुनार की दुकान पर पहुंचा। जांच के दौरान सुनार ने बताया कि आभूषणों में सोना और चांदी की मात्रा नाममात्र भी नहीं है और वे पूरी तरह नक़ली हैं। इसके बाद पीड़ित ने बिना देर किए पुलिस को सूचना दी।
नशा तस्करी पर कसा शिकंजा: मैनपुरी में 5.850 किलो गांजा बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार
सूचना मिलते ही मैनपुरी पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने तत्काल संदिग्धों की तलाश शुरू की और थाना कुरावली क्षेत्र में सिरसा अंडरपास के पास घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को दबोच लिया। गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के आगे उनकी एक न चली।
पुलिस ने आरोपियों की तलाशी ली तो उनके पास से भारी मात्रा में नक़ली सोना और चांदी बरामद हुई। इसके अलावा कुछ नक़दी, एक बाइक और एक तमंचा भी पुलिस के हाथ लगा। पुलिस का मानना है कि तमंचा आरोपियों द्वारा डराने-धमकाने या वारदात के दौरान इस्तेमाल के लिए रखा गया था।
प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि आरोपी लंबे समय से इस तरह की धोखाधड़ी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। वे अलग-अलग जिलों और इलाकों में जाकर लोगों को अपना शिकार बनाते थे। पुलिस को आशंका है कि इस गिरोह ने अब तक कई लोगों को ठगा है, जिनमें से कई पीड़ित सामने नहीं आए होंगे।
मैनपुरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध तमंचा और कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार, जानें अब क्या हुआ
पूरे मामले का खुलासा एसपी सिटी अरुण कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान किया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने सुनियोजित तरीके से कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी सिटी ने कहा कि इस तरह की धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई जारी रखेगी।