Site icon Hindi Dynamite News

सत्ता के नशे में चूर महराजगंज में BJP युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष की गुंडागर्दी खुल के आई सामने, FIR दर्ज, धरपकड़ तेज

महराजगंज जनपद में सत्ता के नशे में चूर बीजेपी युवा के पूर्व जिलाध्यक्ष का खुलेआम गुंडा गर्दी सामने आई है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
Post Published By: Subhash Raturi
Published:
सत्ता के नशे में चूर महराजगंज में BJP युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष की गुंडागर्दी खुल के आई सामने, FIR दर्ज, धरपकड़ तेज

महराजगंज: जनपद महराजगंज के घुघली थाना क्षेत्र से एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां सत्ता के नशे में चूर बीजेपी के पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष और वर्तमान ग्राम प्रधान दिनेश जायसवाल की गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आरोप है कि उन्होंने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर विद्यालय में घुसकर कर्मचारियों के साथ मारपीट की। मारपीट और बवाल के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आये हैं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार घटना बेलवा टीकर गांव स्थित गुरुकुल ग्लोबल स्कूल की है।

बताया जा रहा है कि दिनेश जायसवाल और उनके सहयोगियों ने विद्यालय के सामने अपनी गाड़ी खड़ी कर रखी थी, जिससे स्कूल में आने-जाने वाले बच्चों को काफी दिक्कतें हो रही थीं। जब विद्यालय प्रशासन ने गाड़ी हटाने को कहा, तो आरोपित बौखला गए और अपने साथियों के साथ विद्यालय के भीतर घुसकर स्टाफ से जमकर मारपीट की।

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दिनेश जायसवाल, उनके भाई अर्जुन जायसवाल उर्फ रंगलाल, रंजीत जायसवाल, मंजेश जायसवाल और भोली जायसवाल विद्यालय में कर्मचारियों को लात-घूंसों और डंडों से पीटते नजर आ रहे हैं। इस पूरी घटना ने न सिर्फ शिक्षा संस्थानों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि सत्ता से जुड़े लोगों की मानसिकता भी उजागर कर दी है।

पीड़ित पक्ष की ओर से गोपाल चौधरी पुत्र स्व. नारायण चौधरी, निवासी बेलवा टीकर ने थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर घुघली पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 0176/2025 के तहत आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 191(2), 115(2), 351(3), और 352 के तहत केस दर्ज कर लिया है।

घुघली थानाध्यक्ष का बयान

इस पूरे मामले में घुघली थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह ने बताया कि आरोपियों के घर पर दबिश दी गई, लेकिन कोई हाथ नहीं आया। पुलिस मोबाइल नंबर ट्रेस कर रही है और जल्द ही सभी की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।

पुलिस मामले में आरोपियों की धरपकड़ मं जुटी हुई है और कुछ लोगों से भी जानकारी ली जा रही है।

बीजेपी जिलाध्यक्ष का बयान

इस पूरे मामले में बीजेपी जिलाध्यक्ष संजय पाण्डेय ने बताया कि वर्तमान में इनका बीजेपी से कोई लेना देना नहीं है। यह पूर्व बीजेपी युवा मोर्चा का अध्यक्ष रहा है।

इस घटना ने जनपद में कानून व्यवस्था को लेकर आम लोगों की चिंता बढ़ा दी है। विद्यालय प्रबंधन और अभिभावकों ने भी प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

Exit mobile version