Fatehpur: असोथर थाना क्षेत्र से सोशल मीडिया पर एक वीडियो और कुछ तस्वीरें वायरल होने के बाद पुलिस विभाग सवालों के घेरे में आ गया है। वीडियो में कथित रूप से 10 से 12 पुलिसकर्मी थाने परिसर के अंदर और बाहर एक युवती और अन्य महिलाओं को लात-घूंसों और बेल्ट से मारते दिखाए गए हैं। पीड़िता के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं और चिकित्सीय रिपोर्ट में चोटों के निशान दर्ज हैं।
पिटाई का कारण
परिवार का दावा है कि विवाद की शुरुआत व्यापार से जुड़ी लेनदेन की लड़ाई से हुई। दीपिका के परिजनों ने बताया कि दीपिका की बड़ी मम्मी ने एक व्यापारी को सूअर बेचा था, और पैसे को लेकर कहासुनी हो गई। व्यापारी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस टीम कौडर गांव पहुंची और परिवार को थाने बुलाया। परिवार का आरोप है कि जब महिलाएं और उनकी बेटियां थाने पहुंचीं, तब पुलिसकर्मियों ने उनके साथ अभद्रता और मारपीट शुरू कर दी।
जिस घर में बजनी थी शहनाई, उस घर से उठा जनाजा; पढ़ें फतेहपुर का दिल दहला देने वाला मामला
पीड़िता की स्थिति
पीड़िता दीपिका का कहना है कि पिटाई के बाद उसे धारा 151 में चालान कर दिया गया, जबकि सिर पर गंभीर चोट के बावजूद उसे मेडिकल जांच नहीं कराई गई। परिवार के अनुसार दीपिका की तबीयत लगातार बिगड़ रही है और उसे उल्टियां आ रही हैं। इस घटना का परिवार के सामाजिक और पारिवारिक जीवन पर भी गहरा असर पड़ा है, क्योंकि दीपिका की शादी 22 नवंबर को तय है।
असोथर पुलिस पर दलित परिवार से मारपीट का आरोप, पीड़िता गंभीर रूप से घायल@Uppolice @fatehpurpolice #Fatehpur #CrimeNews pic.twitter.com/hPbTl1vJuC
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) November 9, 2025
वायरल सामग्री और थाने की स्थिति
वीडियो और तस्वीरों में थाने परिसर की बदहाली और अव्यवस्था भी स्पष्ट दिखाई दे रही है। इससे पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। हालांकि वायरल वीडियो और फोटो की वास्तविकता की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है।
फतेहपुर के इस गांव में गूंजी चीखें… कुछ ही मिनटों में छा गया सन्नाटा, जानिए क्या हुआ था?
पुलिस का पक्ष
थाना प्रभारी अभिलाष तिवारी ने इस मामले में कहा कि सुअर खरीदने आए लोगों पर मारपीट हुई थी और उन्हें घायल करने वाले आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि फरार आरोपी को बचाने के लिए झूठे वीडियो और फोटो वायरल किए जा रहे हैं। थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि पुलिस ने किसी के साथ मारपीट नहीं की और सभी आरोप निराधार हैं।

