Site icon Hindi Dynamite News

Uttarakhand News: नशे और तनाव ने ली एक और जान, डोईवाला में युवक ने फांसी लगाकर दी जान

उत्तराखंड के डोईवाला में एक 19 वर्षीय युवक ने तून के पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली। परिजनों और स्थानीय प्रतिनिधियों के अनुसार युवक नशे की लत से जूझ रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
Post Published By: Asmita Patel
Published:
Uttarakhand News: नशे और तनाव ने ली एक और जान, डोईवाला में युवक ने फांसी लगाकर दी जान

Uttarakhand: डोईवाला क्षेत्र के केशवपुरी बस्ती में रविवार सुबह एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई। एक 19 से 20 साल के युवक ने तून के पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई। परिवारजन इस हद तक सदमे में हैं कि किसी से कुछ बोल पाने की स्थिति में नहीं हैं।

मृतक की पहचान अभी आधिकारिक रूप से नहीं हुई है, लेकिन परिजनों ने बताया कि युवक अमर सिंह का बेटा था। शनिवार रात वह सामान्य रूप से खाना-पीना कर अपने घर के बरामदे में सो गया था। लेकिन सुबह होते ही एक दृश्य ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया।

सुबह 4 बजे दिखा युवक का शव

मृतक के पिता अमर सिंह ने बताया कि जब सुबह करीब 4 बजे उनकी नींद खुली और वह घर के बाहर आए तो उन्होंने अपने बेटे को तून के पेड़ से लटका हुआ पाया। बेटे की यह हालत देख वह वहीं बेहोश होकर गिर पड़े। इसके बाद घरवालों की चीख-पुकार से पूरा मोहल्ला जाग उठा और लोग मौके पर इकट्ठा हो गए।

नशे और तनाव ने ली एक और जान

जांच में जुटी पुलिस

स्थानीय सभासद अमित कुमार ने जानकारी दी कि मृतक युवक को नशे की लत थी। प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि नशे की हालत में उसने आत्मघाती कदम उठाया हो सकता है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि घटना के पीछे और भी कारण हो सकते हैं, जिसकी पुलिस जांच कर रही है। डोईवाला कोतवाली की पुलिस टीम को जैसे ही सूचना मिली, वे तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने पेड़ से लटकते शव को नीचे उतार कर पंचनामा किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डोईवाला सरकारी अस्पताल भेजा।

Video: उत्तराखंड में पटवारी परीक्षा पेपर लीक पर युवा आक्रोश, विकास नगर में रैली

अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

डोईवाला सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस का कहना है कि वह हर पहलू पर जांच कर रही है, और परिवार व दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही है।

क्या मानसिक तनाव भी कारण था?

स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक पिछले कुछ समय से परेशान चल रहा था। हालांकि यह साफ नहीं हो पाया है कि उसकी परेशानी का कारण क्या था। कुछ लोगों का कहना है कि वह अक्सर अकेले रहता था और किसी से ज्यादा बातचीत नहीं करता था। परिवार ने भी इस ओर इशारा किया है कि शायद वह मानसिक तनाव में था। हालांकि अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। ऐसे में पुलिस किसी नतीजे पर पहुंचने से पहले पूरी जांच करना चाहती है।

Exit mobile version