Site icon Hindi Dynamite News

Auraiya News: शादी में पूड़ी को लेकर हुआ विवाद, दूल्हा पहुंचा थाने, जानें पूरा मामला

एक शादी की रस्म के दौरान उस समय हंगामा शुरू हो गया, जब खाने के दौरान एक अदद पूड़ी मांगने पर विवाद हो गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट
Post Published By: Asmita Patel
Published:
Auraiya News: शादी में पूड़ी को लेकर हुआ विवाद, दूल्हा पहुंचा थाने, जानें पूरा मामला

औरैया: जिले के दिबियापुर थाना क्षेत्र में गुरुवार रात एक शादी समारोह के दौरान उस वक्त भारी हंगामा हो गया, जब खाने के दौरान एक बाराती ने पूड़ी मांग ली।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मामूली सी बात पर विवाद इतना बढ़ा कि लड़की और लड़के पक्ष आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते बात गाली-गलौज से मारपीट तक पहुंच गई।

कुर्सियों से हुआ हमला

ग्राम भट्टा बस्ती में हो रही शादी में विवाद इस हद तक बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर कुर्सियों से हमला कर दिया। झगड़े में कई लोग घायल हो गए। मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया और बारातियों में भय का वातावरण फैल गया।

तिलक में भी हुई थी कहासुनी

बताया गया कि यह विवाद पहले से चल रहा था। तिलक के समय भी दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई थी, लेकिन मामला शांत करा दिया गया था। हालांकि, बारात के दिन एक छोटी सी बात ने पुराने तनाव को फिर हवा दे दी और झगड़ा उग्र हो गया।

दूल्हा पहुंचा थाने, शादी टली

झगड़े की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को दिबियापुर थाने ले आई। हंगामे के बीच दूल्हे को भी थाने लाया गया, जहां वह पूरी रात बैठा रहा। इस कारण गुरुवार को विवाह की रस्में पूरी नहीं हो सकीं।

शराब बना विवाद की जड़

थाना प्रभारी मुकेश बाबू चौहान ने बताया कि दोनों पक्षों के लोग शराब के नशे में थे। इसी वजह से विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। हालांकि, किसी पक्ष ने कोई लिखित शिकायत नहीं दी, इसलिए कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया।

समझौते के बाद हुई शादी की रस्में

शुक्रवार सुबह पंचायत और पुलिस की मध्यस्थता से दोनों पक्षों में समझौता हो गया। लड़की के पिता ने शादी के लिए सहमति दी और दूल्हे को थाने से छोड़ा गया। इसके बाद बारात वापस लड़की के घर पहुंची और शुक्रवार दोपहर में सभी विवाह रस्में शांतिपूर्वक पूरी की गईं।

Exit mobile version