Maharajganj: महराजगंज जिले के कम्पीयरगंज थाना क्षेत्र के कहरौली ग्राम सभा में सोमवार दोपहर लगभग तीन बजे एक ऐसा हादसा हुआ जिसने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया। खेत में फसल काटने वाली कंबाइन मशीन की चपेट में आने से मात्र 6-7 साल के मासूम अभि गौड़ की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना ने न केवल मासूम के परिवार को तोड़ा है बल्कि पूरे गांव को गमगीन कर दिया है।
जानें कैसे हुआ हादसा
खेत में फसल कटाई के लिए आई कंबाइन मशीन अचानक तेज रफ्तार में नियंत्रण खो बैठी। अभि जैसे ही मशीन के रास्ते में आया, वह उससे बच नहीं पाया और उसकी तेज चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
महराजगंज में जमीन के लिए इंसानियत हुई शर्मसार; पड़ोसियों ने ली बुजुर्ग की जान, गांव में दहशत
परिवार में मचा कोहराम
अभि की मौत की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया। अभि के परिवार पर यह दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अभि का पिता उमेश गौड़ एवं परिवार के अन्य सदस्य बेहाल हैं। गांव के लोग भी इस दुखद घटना से गहरे सदमे में हैं।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
घटना की सूचना मिलते ही कम्पीयरगंज पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतक बच्चे का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कंबाइन मशीन अचानक कैसे नियंत्रण खो बैठी और क्या कोई लापरवाही हुई है।
जमीन के खुटे पर खून! महराजगंज में मामूली विवाद ने ली बुजुर्ग की जान, गांव में पसरा सन्नाटा
ग्रामीणों की मुआवजे की मांग
मृतक के परिवार के साथ साथ पूरे गांव के लोग प्रशासन से न्याय की उम्मीद लगाए हुए हैं। ग्रामीणों ने कहा कि इस हादसे से परिवार का पूरा सहारा छिन गया है। वे प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए ताकि वे अपने बच्चे के बिना जीवन को बेहतर तरीके से जी सकें। साथ ही, भविष्य में इस तरह के हादसों को रोकने के लिए खेतों में मशीनों के संचालन के नियम कड़ाई से लागू किए जाएं।