Site icon Hindi Dynamite News

नैनीताल-भवाली मार्ग पर हरियाणा के पर्यटकों की कार खाई में गिरी, कई घायल

नैनीताल भवाली रोड पर रविवार को कार हादसा की खबर है। हरियाणा के पर्यटकों की कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। पुलिस और राहगीरों ने रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
नैनीताल-भवाली मार्ग पर हरियाणा के पर्यटकों की कार खाई में गिरी, कई घायल

नैनीताल:  नैनीताल भवाली मार्ग पर शनिवार शाम को सड़क हादसा हो गया। हरियाणा नंबर की एक कार अनियंत्रित होकर पहले लोहे के खंभे से टकराई और फिर सीधा खाई में जा गिरी। गनीमत यह रही कि कार सवार सभी लोगों की जान बच गई। घने कोहरे की वजह से एक बड़ा हादसा होते होते टल गया।

जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम करीब चार बजे हरियाणा निवासी आशीष कुमार अपने पांच साथियों के साथ भवाली से नैनीताल की ओर लौट रहे थे। कार जैसे ही जोखिया स्थित मंदिर के पास पहुंची तभी अचानक घना कोहरा छा गया। दृश्यता इतनी कम हो गई कि कार चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका।

कार बेकाबू होकर सड़क किनारे लगे लोहे के पोल से टकराई और सीधे खाई में जा समाई।

पीछे से आ रहे स्कूटी सवारों ने जब यह नजारा देखा तो उन्होंने तुरंत स्थानीय लोगों और पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में आसपास के लोग मौके पर जुट गए और पुलिस की मदद से खाई में गिरी कार से घायलों को बाहर निकाला गया। इसके बाद सभी को निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया गया।

District Panchayat President Election: नैनीताल जिला पंचायत चुनाव में हंगामे के बाद हाईकोर्ट ने दिए ये सख्त निर्देश

एसओ रमेश बोरा के अनुसार हादसे में कार चालक आशीष कुमार समेत अजय अमन और अर्पित को हल्की चोटें आई हैं। जबकि नव्या और विशु को गंभीर चोट लगने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाज के बाद बाकी घायलों को प्राथमिक उपचार देकर छुट्टी दे दी गई।

नैनीताल, एक प्रसिद्ध पर्यटन केंद्र, भारत के उत्तराखंड राज्य के नैनीताल जिले में स्थित है। यह एक खूबसूरत हिल स्टेशन है जो अपनी नैनी झील, हरे-भरे पहाड़ों और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है।

नैनीताल में घूमने के लिए कई आकर्षक स्थान हैं, जिनमें नैनी झील, नैना देवी मंदिर, स्नो व्यू पॉइंट, और इको केव गार्डन शामिल हैं।
Exit mobile version