Site icon Hindi Dynamite News

यमुना एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा: जानें कैसे 50 लोगों की जिंदगी लगी दांव पर

ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेसवे पर दिवाली की रात बड़ा हादसा टल गया। एक चलती बस में आतिशबाजी के पटाखे से आग लग गई, लेकिन सभी 50 यात्री समय रहते बाहर निकल आए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट इस खौफनाक घटना की।
Post Published By: Asmita Patel
Published:
यमुना एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा: जानें कैसे 50 लोगों की जिंदगी लगी दांव पर

Greater Noida: दिवाली की आतिशबाजी एक बड़ा हादसा बन सकती थी, लेकिन समय रहते ड्राइवर की सूझबूझ और यात्रियों की सतर्कता से 50 जिंदगियां बच गई। गुरुवार रात ग्रेटर नोएडा के दनकौर कोतवाली क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर एक चलती बस में अचानक आग लग गई। बस पंजाब के लुधियाना से आगरा जा रही थी और उसमें करीब 50 यात्री सवार थे।

आतिशबाजी बना हादसे का कारण

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दिवाली के मौके पर आतिशबाजी चल रही थी। इसी दौरान एक जलता हुआ पटाखा हवा में उड़ते हुए बस की छत पर जा गिरा। बस की छत पर यात्रियों का सामान रखा हुआ था। पटाखे से छत पर मौजूद सामान में आग लग गई और कुछ ही पलों में आग ने विकराल रूप ले लिया।

DN Exclusive: क्यों नहीं हुआ अब तक बहुचर्चित निक्की हत्याकांड का खुलासा? क्यों हुई नोएडा पुलिस फेल?

ड्राइवर की सतर्कता से बची कई जानें

जैसे ही ड्राइवर को आग की भनक लगी, उसने तुरंत बस को एक्सप्रेसवे किनारे रोक दिया। बस रुकते ही अंदर अफरा-तफरी मच गई, लेकिन ड्राइवर और कंडक्टर की मदद से सभी यात्री जल्दी-से-जल्दी बस से बाहर निकल गए। यात्रियों ने एक-दूसरे की मदद करते हुए बच्चों और बुजुर्गों को सुरक्षित बाहर निकाला। कुछ ही मिनटों में आग इतनी फैल गई कि बस की छत पर रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। हालांकि गनीमत यह रही कि आग बस के अंदर तक नहीं पहुंची और कोई भी व्यक्ति झुलसा नहीं।

दमकल टीम और पुलिस ने पाया आग पर काबू

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वहीं, दनकौर कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह ने बताया कि घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि आतिशबाजी के चलते चलती बस की छत पर पटाखा गिरने से आग लगी। अगर बस में आग फैल जाती या ड्राइवर ने समय पर बस न रोकी होती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।

दिवाली से पहले जाम हुई दिल्ली: त्यौहार से पहले भारी ट्रैफिक जाम, सड़कों पर रेंगती गाड़ियां

जांच जारी, शिकायत पर होगी कार्रवाई

पुलिस ने कहा कि फिलहाल कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं की गई है, लेकिन यदि किसी यात्री द्वारा शिकायत दर्ज कराई जाती है तो मामले की आगे जांच की जाएगी और संबंधित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।

Exit mobile version