Site icon Hindi Dynamite News

Bihar Crime News: बिहार में सनसनीखेज वारदात: मासूम के सामने मां को मारी सिर में गोली

बिहार में बढ़ता अपराधों का ग्राफ थमने का नाम नहीं ल रहां। ताजा वारदात सीतामढ़ी से सामने आई जहां मासूम बच्चे के सामने उसकी मां को मौत के घाट उतार दिया गया। जिले के रीगा थाना क्षेत्र के उत्तम नगर रमनगरा पुलिस पिकेट से महज सौ मीटर की दूरी पर महिला की हत्या कर दी गई। शनिवार रात बाइक सवार अपराधियों ने घर घुस महिला के आंख और सिर में गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
Bihar Crime News: बिहार में सनसनीखेज वारदात: मासूम के सामने मां को मारी सिर में गोली

Bihar: बिहार में बढ़ता अपराधों का ग्राफ थमने का नाम नहीं ल रहां। ताजा वारदात सीतामढ़ी से सामने आई जहां मासूम बच्चे के सामने उसकी मां को मौत के घाट उतार दिया गया। जिले के रीगा थाना क्षेत्र के उत्तम नगर रमनगरा पुलिस पिकेट से महज सौ मीटर की दूरी पर महिला की हत्या कर दी गई। शनिवार रात बाइक सवार अपराधियों ने घर घुस महिला के आंख और सिर में गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया।

घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। सदर एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह और नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह सदर अस्पताल पहुंचे और परिजनों से घटना की जानकारी ली।

स्थानीय लोगों की मदद से महिला को पहले शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन शव को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे।

महिला के परिजनों का बड़ा आरोप

मृत महिला की पहचान स्थानीय निवासी उपेन्द्र सिंह की 41 वर्षीय पत्नी सोनिया देवी के रूप में की गई है। मायके वालों का कहना है कि जेठ से खतियानी जमीन को लेकर चल रहे विवाद में अपराधियों ने महिला को गोली मारी है। उसने ही शूटर हायर किए थे। इसके बाद बाइक पर सवार होकर आए नकाबपोश तीन अपराधी घर में घुस गए और किचेन में खाना बना रही सोनिया देवी से जमीन रजिस्ट्री कराने की बात पूछकर उसके आठ साल की मासूम पुत्री के सामने ही उसके सिर में गोली मार दी। गोली मारने के बाद तीनों अपराधी बाइक पर सवार होकर सोनबरसा के रास्ते नेपाल की ओर भाग निकले।

सरेशाम घर में घुसकर गोली मारने की घटना के बाद से पूरे जिले में दहशत का माहौल बन गया है।

Exit mobile version