Site icon Hindi Dynamite News

Maharajganj News: बकरी चराने गई युवती के साथ छेड़छाड़, 20 दिन बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

युवती के साथ गांव के ही एक युवक ने अभद्रता करते हुए छेड़छाड़ करने का प्रयास किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
Post Published By: Asmita Patel
Published:
Maharajganj News: बकरी चराने गई युवती के साथ छेड़छाड़, 20 दिन बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

महराजगंज: जिले के कोल्हुई थाना क्षेत्र से एक गंभीर घटना सामने आई है। जिसमें एक युवती को बकरी चराने के दौरान गांव के ही एक युवक ने छेड़छाड़ का शिकार बना लिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना बीते 20 दिन पहले की है, जब युवती अपने ही गांव के पूरब स्थित नाले के पास बकरियां चरा रही थी। इसी दौरान आरोपी युवक ने युवती के साथ अभद्रता करते हुए छेड़छाड़ करने का प्रयास किया।

युवती के शोर मचाने पर आरोपी हुआ फरार

बता दें कि पीड़िता ने जब शोर मचाया तो गांव के कुछ युवक मौके पर पहुंचे, जिसके बाद तब तक आरोपी युवक फरार हो चुका था। हालांकि, आरोपी का भागना और युवती का शोर मचाना उस वक्त तो मामला शांत कर गया, लेकिन अब युवती को न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही हैं।

पीड़िता की दर-दर की भागदौड़

पीड़िता ने 2 मई को स्थानीय पुलिस थाने में लिखित शिकायत दी थी, लेकिन अब तक पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है। युवती ने बताया कि वह बीते 20 दिन से पुलिस के चक्कर काट रही है, लेकिन उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही। वहीं, आरोपी युवक घटना के बाद से लगातार उसका पीछा कर रहा है और उसे व उसके परिवार के लोगों का फोटो और वीडियो बनाता है, जिससे वह डर और असुरक्षा महसूस कर रही है।

पीड़िता का बयान

पीड़िता ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता से बातचीत करते हुए बताया कि आरोपी युवक ने मेरे साथ 2 मई को छेड़छाड़ किया और विरोध करने पर मुझे जान से मारने की धमकी भी दी। मैंने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। वह मुझे और मेरे परिवारवालों को लगातार परेशान कर रहा है। मैं सुरक्षा की गुहार लगाती हूं और कार्रवाई की मांग करती हूं।

थानाध्यक्ष का बयान

इस संबंध में कोल्हुई थाना के थानाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह ने डाइनामाइट संवाददाता से बातचीत में कहा कि हमारी हाल ही में पोस्टिंग हुई है, इस कारण से मुझे इस मामले की जानकारी नहीं है। मैं मामले की पूरी जानकारी लेकर उचित वैधानिक कार्रवाई करूंगा।

Exit mobile version