Bulandshahr News: गंगा नहर में मिला 5 वर्षीय बच्ची का शव, देखते ही जिले में मचा हड़कंप

बुलंदशहर के नरोरा थाना क्षेत्र की गंगा नहर में लगभग 5 वर्ष की बच्ची का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, मामले की तहकीकात जारी है।

Post Published By: ईशा त्यागी
Updated : 1 October 2025, 5:09 PM IST

Bulandshahr: बुलंदशहर के नरोरा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां गंगा नहर से लगभग 5 वर्षीय बच्ची का शव बरामद किया गया है। यह मामला स्थानीय लोगों के लिए सदमे से कम नहीं है। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और पुलिस तथा फोरेंसिक टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई।

पुलिस और फोरेंसिक टीम ने शुरू किया जांच

सूचना मिलने के बाद नरोरा थाना पुलिस ने तुरंत गंगा नहर के पास पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। साथ ही फोरेंसिक टीम ने भी जांच शुरू कर दी है। शव की पहचान और हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल बच्ची की पहचान और हत्या की वजह साफ नहीं हो सकी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच टीम को बढ़ा दिया गया है।

गंगा नहर

गंगा नहर बनी जांच का मुख्य केंद्र

गंगा नहर, जो नरोरा थाना क्षेत्र के बीच से गुजरती है, इस वक्त पुलिस जांच का मुख्य केंद्र बन गई है। इस क्षेत्र में काफी समय से इस तरह की घटनाएं नहीं हुई थीं, लेकिन बच्ची के शव मिलने से पूरा इलाका स्तब्ध है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बच्ची का शव देखकर सभी सदमे में हैं और उन्हें जल्द से जल्द इस घटना के पर्दे के पीछे की सच्चाई जाननी है।

Bulandshahr Encounter: बुलंदशहर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक घायल, दो फरार

पोस्टमार्टम के बाद खुलेंगे मामले के राज

पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही बच्ची की मौत का असली कारण पता चल पाएगा। इसके साथ ही पुलिस वीडियो सर्विलांस, आस-पास के लोगों के बयान और अन्य साक्ष्यों की मदद से केस की तहकीकात कर रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को कोई नहीं बख्शा जाएगा और जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा होगा।

स्थानीय प्रशासन भी सतर्क

इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस लगातार गश्त कर रही है और लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दे रही है। बच्ची के परिजनों और स्थानीय लोगों से भी सहयोग मांगा गया है।

Location : 
  • Bulandshahr

Published : 
  • 1 October 2025, 5:09 PM IST