Stock Market: आज मार्केट ने दिखाया अलग रुख, कुछ सेक्टर्स में रही मजबूती; जानें क्या मिल रहे हैं संकेत

शेयर बाजार ने सोमवार को शुरुआती कारोबार में कुछ खास संकेत दिए। कुछ प्रमुख सेक्टर्स में तेजी रही, वहीं निवेशक सतर्क रहे। सेंसेक्स और निफ्टी की चाल से बाजार का रुख स्पष्ट नहीं हुआ, लेकिन निवेशकों की दिलचस्पी बनी हुई है।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 22 December 2025, 10:16 AM IST

New Delhi: भारतीय शेयर बाजार में सप्ताह की शुरुआत 22 दिसंबर, सोमवार को पॉजिटिव रही। प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 हरे निशान पर ट्रेड करते हुए खुले, जिससे निवेशकों में शुरुआती उत्साह देखने को मिला।

बीएसई 30 शेयरों वाला सेंसेक्स इंडेक्स 216.54 अंक या 0.25 प्रतिशत की तेजी के साथ 85,145.90 अंक पर खुला। वहीं, एनएसई निफ्टी 50 89.45 अंक या 0.34 प्रतिशत उछलकर 26,055.85 के लेवल पर ओपन हुआ। शुरुआती कारोबार के दौरान लगभग 9:20 बजे सेंसेक्स 433 अंक की तेजी के साथ 85,362 अंक पर ट्रेड कर रहा था, जबकि निफ्टी 50 136 अंक उछलकर 26,103 के स्तर पर कारोबार कर रही थी।

Stock Market: वैश्विक बाजारों के दबाव में शेयर बाजार सुस्त, लगातार चौथे दिन के गिरावट से निवेशक हुए सतर्क; अब आगे क्या?

बीएसई के टॉप गेनर और लूजर

सुबह के शुरुआती कारोबार में बीएसई के टॉप गेनर में टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, एचसीएल टेक और अडानी पोर्ट शामिल रहे। वहीं, टॉप लूजर में महिंद्रा एंड महिंद्रा और पावरग्रिड के शेयरों में कमजोरी देखने को मिली।

पिछला कारोबारी दिन (19 दिसंबर) का रुख

पिछले कारोबारी दिन, शुक्रवार 19 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 447.55 अंक या 0.53 प्रतिशत की तेजी के साथ 84,929.36 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी 50 150.85 अंक या 0.58 प्रतिशत उछलकर 25,966.40 के स्तर पर बंद हुआ।

बीएसई बास्केट से टॉप गेनर में पावरग्रिड, एशियन पेंट, रिलायंस, बजाज फिनसर्व और ट्रेंट शामिल थे। वहीं, टॉप लूजर की सूची में एचसीएल टेक, कोटक बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और सन फॉर्मा रहे।

प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स- इंटरनेट)

सेक्टोरल प्रदर्शन

सोमवार को निफ्टी आईटी, निफ्टी स्मॉलकैप 100, निफ्टी एफएमसीजी, निफ्टी बैंक, निफ्टी ऑटो और निफ्टी 100 के शेयरों में भी तेजी रही। बीते शुक्रवार को बीएसई बास्केट में 26 शेयर हरे निशान पर बंद हुए, जबकि केवल 4 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई थी।

विशेषज्ञों का कहना है कि बाजार की शुरुआत पॉजिटिव रही है और निवेशकों का रुझान उम्मीदों और वैश्विक बाजार के सकारात्मक संकेतों के कारण बढ़ा हुआ है। इस समय निवेशक टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और स्टील सेक्टर के शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।

निवेशकों के लिए सुझाव

विशेषज्ञों का सुझाव है कि निवेशकों को अल्पकालिक उतार-चढ़ाव से घबराना नहीं चाहिए। शेयर बाजार में निवेश हमेशा जोखिम के साथ आता है, इसलिए किसी भी निवेश से पहले पूरी जानकारी और एक्सपर्ट सलाह लेना महत्वपूर्ण है।

इस हरे-भरे कारोबारी सेशन ने निवेशकों का उत्साह बढ़ाया है और बाजार के लिए सकारात्मक संकेत दिए हैं। हालाँकि, वैश्विक बाजार की चाल, आर्थिक रिपोर्ट और केंद्रीय बैंक की नीतियों पर भी ध्यान देना जरूरी है, क्योंकि ये सभी मार्केट की दिशा तय कर सकते हैं।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी सिर्फ़ सूचना के उद्देश्य से है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है। निवेश करने से पहले विशेषज्ञ सलाह लेना जरूरी है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 22 December 2025, 10:16 AM IST