चार दिन की गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजार में जोरदार रिकवरी हुई। मिडकैप इंडेक्स 718 अंक बढ़ा। विशेषज्ञों के अनुसार JM Financial, Anand Rathi और Motilal Oswal के स्टॉक्स अगले हफ्ते निवेशकों को 61% तक लाभ दे सकते हैं।

भारतीय शेयर बाजार की जोरदार वापसी (फोटो सोर्स- इंटरनेट)
New Delhi: भारतीय शेयर बाजार ने शुक्रवार को जोरदार रिकवरी दिखाई। चार दिन की गिरावट के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर बंद हुए। सेंसेक्स 448 अंकों की तेजी के साथ 84,929 पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 151 अंकों की बढ़त के साथ 25,966 के स्तर पर रहा। मिडकैप इंडेक्स में भी अच्छी बढ़त देखने को मिली और यह 718 अंकों ऊपर बंद हुआ।
निवेशक अब अगले कारोबारी हफ्ते, यानी 22 दिसंबर से शुरू होने वाले सप्ताह की ओर नजर लगाए हुए हैं। विशेषज्ञों की राय में इस दौरान कुछ स्टॉक्स निवेशकों के लिए मुनाफा देने वाले साबित हो सकते हैं। JM Financial, Anand Rathi Research, Jefferies और Motilal Oswal जैसी टॉप रिसर्च हाउसेज ने कुछ ऐसे स्टॉक्स की सिफारिश की है, जिन पर दांव लगाना लाभकारी हो सकता है। आइए जानते हैं इन स्टॉक्स के बारे में।
मोतीलाल ओसवाल ने आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट पर कवरेज शुरू किया है और इसे 'Buy' रेटिंग दी है। कंपनी के शेयर का टारगेट प्राइस 2,275 रुपये रखा गया है, जो मौजूदा स्तर से लगभग 33 प्रतिशत की वृद्धि की संभावना दिखाता है। रियल एस्टेट सेक्टर में बढ़ती मांग और कंपनी के प्रोजेक्ट्स के कारण यह शेयर निवेशकों के लिए आकर्षक विकल्प बन सकता है।
UBS ने मीशो स्टॉक पर 'Buy' रेटिंग दी है। कंपनी के शेयर का टारगेट प्राइस 220 रुपये है, जो मौजूदा स्तर से लगभग 29 प्रतिशत की तेजी दर्शाता है। ई-कॉमर्स और सोशल कॉमर्स के बढ़ते ट्रेंड के साथ, मीशो के शेयर में उछाल की संभावना विशेषज्ञों के अनुसार मजबूत है।
प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स- इंटरनेट)
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने क्विक कॉमर्स और फूड डिलीवरी कंपनी इटरनल (जोमैटो) के शेयर को 'Buy' रेटिंग दी है। कंपनी के शेयर का टारगेट प्राइस 480 रुपये है, जो मौजूदा स्तर से करीब 61 प्रतिशत की तेजी दर्शाता है। इसके पीछे मुख्य कारण कंपनी की तेज़ी से बढ़ती डिलीवरी सेवाएं और मार्केट में मजबूत उपस्थिति है।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने विशाल मेगा मार्ट लिमिटेड के शेयरों को 'Buy' रेटिंग दी है। टारगेट प्राइस 170 रुपये रखा गया है, जो वर्तमान मूल्य से लगभग 25 प्रतिशत की बढ़त का संकेत देता है। वॉल्यूम रिटेल सेक्टर में मजबूत प्रदर्शन और उपभोक्ता मांग में वृद्धि से शेयर में तेजी की उम्मीद जताई जा रही है।
मॉर्गन स्टेनली ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के टारगेट प्राइस को 1,701 रुपये से बढ़ाकर 1,847 रुपये कर दिया है। कंपनी अपने चौथे मोनेटाइजेशन साइकिल में प्रवेश कर रही है, जिसमें रिफाइनिंग, केमिकल्स, टेलीकॉम और रिटेल सभी से फ्री कैश फ्लो उत्पन्न होने की संभावना है। यह स्थिति कंपनी के पिछले तीन दशकों के प्रदर्शन में एक विशेष अवसर मानी जा रही है।
Stock Market: शेयर बाजार की दमदार शुरुआत, रिलायंस और इंफोसिस जैसे स्टॉक्स में बढ़त; पढ़ें ताजा अपडेट
अनंद राठी रिसर्च ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स को 'Buy' रेटिंग दी है और इसके लिए 5,950 रुपये का टारगेट प्राइस निर्धारित किया है। रक्षा और एयरोनॉटिक्स सेक्टर में कंपनी की मजबूत स्थिति इसे निवेशकों के लिए एक आकर्षक विकल्प बनाती है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है, यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।