आज सोने और चांदी की कीमतों में हल्की गिरावट दर्ज की गई। दिल्ली में 24 कैरट और 22 कैरट सोना 10 रुपये सस्ता हुआ, जबकि चांदी 100 रुपये प्रति किलो फिसली। जानें सिटीवाइज गोल्ड-सिल्वर रेट और आगे का अनुमान।

सोना हुआ सस्ता (Img Source: Google)
New Delhi: मुनाफावसूली के दबाव के चलते एक दिन की स्थिरता के बाद आज सोने और चांदी की कीमतों में हल्की गिरावट दर्ज की गई है। लगातार दो दिनों की तेजी के बाद बीते दिन जहां कीमती धातुएं स्थिर रहीं, वहीं आज निवेशकों की बिकवाली के चलते इनके भाव में नरमी देखने को मिली। राजधानी दिल्ली में आज 24 कैरट और 22 कैरट सोना प्रति 10 ग्राम 10 रुपये सस्ता हो गया है। वहीं चांदी की कीमत में भी 100 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आई है।
बीते ट्रेंड पर नजर डालें तो इससे पहले दो कारोबारी दिनों में 24 कैरट सोने के भाव करीब 2,460 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरट सोने के दाम 2,250 रुपये तक चढ़े थे। इसके बाद एक दिन बाजार में स्थिरता रही, लेकिन अब मुनाफावसूली के चलते निवेशकों ने हल्की बिकवाली की, जिसका असर कीमतों पर साफ दिखा।
देश के प्रमुख महानगरों में 10 ग्राम सोने की कीमतों में मामूली अंतर देखा जा रहा है। दिल्ली और लखनऊ में 24 कैरट सोना 1,40,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है, जबकि मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु और हैदराबाद में यह 1,40,450 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जयपुर में भी यही रेट दर्ज किया गया है। चेन्नई में 24 कैरट गोल्ड के भाव अपेक्षाकृत कम हैं, जहां यह 1,39,640 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है।
Gold Price Today: नए हफ्ते की सुस्त शुरुआत, सोना हुआ सस्ता; चांदी में भी गिरावट
22 कैरट सोने की बात करें तो दिल्ली, जयपुर और लखनऊ में इसका भाव 1,28,890 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि मुंबई, कोलकाता और अहमदाबाद में 1,28,740 रुपये दर्ज किया गया है। 18 कैरट गोल्ड के दाम भी शहरों के अनुसार अलग-अलग बने हुए हैं, जिसमें चेन्नई में यह सबसे महंगा नजर आ रहा है।
एक दिन की स्थिरता के बाद आज चांदी के भाव में भी गिरावट आई है। दिल्ली में आज चांदी 2,59,900 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बिक रही है, जो कल के मुकाबले 100 रुपये सस्ती है। मुंबई और कोलकाता में भी यही रेट दर्ज किया गया है। वहीं चेन्नई में चांदी के दाम सबसे ज्यादा हैं, जहां यह 2,74,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है।
बीते दिनों चांदी में भी तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिला था। लगातार दो दिनों में करीब 8,000 रुपये की गिरावट के बाद एक ही दिन में इसके भाव 11,000 रुपये तक चढ़ गए थे। अब एक बार फिर इसमें हल्की नरमी आई है।
Gold Price Today: नए साल में सोने ने पकड़ी रफ्तार, जानें पिछले 10 दिनों में कैसा रहा गोल्ड ट्रेंड
विशेषज्ञों का मानना है कि सोने की कीमतों में हल्की उठा-पटक के बावजूद इसकी चमक बरकरार रह सकती है। 2025 में सोने ने ऐतिहासिक तेजी दिखाई थी और अब भी वैश्विक अनिश्चितता, डॉलर की चाल और केंद्रीय बैंकों की नीतियां इसे सपोर्ट दे सकती हैं। हालांकि, बड़े उछाल के बाद कुछ समय तक सुस्ती या सीमित दायरे में कारोबार की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।