Gold Price Today: सोने ने बनाया नया इतिहास, जानें देशभर के ताजा भाव

सोने की कीमतों ने नया रिकॉर्ड बना लिया है। दिल्ली में गोल्ड 1.44 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया है। IBJA, MCX और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में तेजी के कारण देशभर में सोने के दाम ऊंचे स्तर पर बने हुए हैं।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 13 January 2026, 8:47 AM IST
google-preferred

New Delhi: सोने की कीमतों ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में लगातार तेजी के चलते मंगलवार को गोल्ड नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक 24 कैरेट सोने का भाव बढ़कर 1,40,449 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। वहीं गुडरिटर्न्स के अनुसार आज सोना 1,42,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सबसे बड़ी बात यह है कि अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 1,44,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है।

MCX और इंटरनेशनल मार्केट में भी रिकॉर्ड

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर फरवरी डिलीवरी वाला सोने का वायदा भाव 1.8 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,41,250 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी सोने की चमक फीकी पड़ने का नाम नहीं ले रही है। हाजिर सोना पहली बार 4,600 डॉलर प्रति औंस के पार चला गया और 4,601.69 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गया। विशेषज्ञों का मानना है कि वैश्विक अनिश्चितता और डॉलर में कमजोरी के कारण निवेशक सेफ हेवन के तौर पर सोने की ओर तेजी से रुख कर रहे हैं।

Tata Motors Share Price: डीमर्जर और रिकॉर्ड बिक्री से चढ़ा टाटा मोटर्स का शेयर, क्या निवेशकों का भरोसा बढ़ेगा?

IBJA के अनुसार आज का सोने का भाव

IBJA के ताजा आंकड़ों के मुताबिक आज सुबह सोने के रेट इस प्रकार रहे:

  • 24 कैरेट सोना: 1,40,449 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • 23 कैरेट सोना: 1,39,887 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • 22 कैरेट सोना: 1,28,651 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • 18 कैरेट सोना: 1,05,337 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • 14 कैरेट सोना: 82,163 रुपये प्रति 10 ग्राम

शहरों में क्या चल रहा है गोल्ड रेट

दिल्ली और लखनऊ जैसे शहरों में 24 कैरेट सोना 1,42,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है, जबकि मुंबई और कोलकाता में इसका भाव 1,42,150 रुपये है। चेन्नई में सोना सबसे महंगा बना हुआ है, जहां 24 कैरेट गोल्ड 1,43,140 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है। पटना, जयपुर, कानपुर, गाजियाबाद, नोएडा और गुरुग्राम समेत कई शहरों में सोने के दाम 1.42 लाख रुपये के आसपास बने हुए हैं।

क्यों बढ़ रही है सोने की कीमत

एक्सपर्ट्स के मुताबिक वैश्विक स्तर पर भू-राजनीतिक तनाव, अमेरिका में राजनीतिक और आर्थिक अनिश्चितता, डॉलर पर दबाव और फेडरल रिजर्व की स्वतंत्रता को लेकर उठ रहे सवालों ने सोने को मजबूत सहारा दिया है। लेमन मार्केट्स के रिसर्च एनालिस्ट गौरव गर्ग का कहना है कि जोखिम भरे माहौल में निवेशक सोने और चांदी जैसे सुरक्षित विकल्पों की ओर बढ़ रहे हैं। वहीं HDFC सिक्योरिटीज के विशेषज्ञों का मानना है कि डॉलर में कमजोरी आगे भी सर्राफा बाजार को सपोर्ट दे सकती है।

Gold Price Today: नए साल में सोने ने पकड़ी रफ्तार, जानें पिछले 10 दिनों में कैसा रहा गोल्ड ट्रेंड

आगे क्या रहेगा रुख

विशेषज्ञों का कहना है कि सोने में लंबी अवधि में मजबूती बनी रह सकती है, हालांकि रिकॉर्ड स्तरों पर मुनाफावसूली के चलते बीच-बीच में हल्की गिरावट भी देखने को मिल सकती है। निवेशकों को सलाह दी जा रही है कि वे भावनाओं में आकर निवेश करने के बजाय बाजार की चाल को समझकर फैसला लें।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 13 January 2026, 8:47 AM IST

Advertisement
Advertisement