उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए आधा दर्जन पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। मथुरा, कानपुर नगर, गोंडा और फिरोजाबाद समेत कई जिलों में नई तैनाती की गई है।

यूपी पीसीएस तबादला (Img: Google)
Lucknow: लखनऊ से जारी आदेश के तहत उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक ढांचे में बदलाव करते हुए आधा दर्जन पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इस फेरबदल में मथुरा, हमीरपुर, कानपुर नगर, गोंडा और फिरोजाबाद जैसे अहम जिले शामिल हैं। जिनमें पीसीएस अधिकारी राकेश कमार, अनुपम कुमार मिश्रा, राजेश कमार, महेश प्रकाश, अजय कुमार और रिंकी जायसवाल का नाम शामिल है।
तबादला सूची के अनुसार मथुरा के नगर मजिस्ट्रेट एवं प्रभारी मजिस्ट्रेट मंदिर परिसर राकेश कमार को अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) हमीरपुर के पद पर तैनात किया गया है। उनकी जगह अनुपम कुमार मिश्रा, जो अब तक गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण में विशेष कार्याधिकारी के पद पर कार्यरत थे, उनको नया नगर मजिस्ट्रेट मथुरा एवं प्रभारी मजिस्ट्रेट मंदिर परिसर नियुक्त किया गया है।
कानपुर नगर में भी महत्वपूर्ण प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। यहां राजेश कमार, जो अब तक अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) कानपुर नगर-2 के पद पर तैनात थे उन्हें अब अपर जिलाधिकारी (नगर प्रशासन) कानपुर नगर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
वहीं, प्रतीक्षारत चल रहे महेश प्रकाश को अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) कानपुर नगर के पद पर नियुक्त किया गया है। इस बदलाव से नगर प्रशासन और न्यायिक कार्यों में बेहतर समन्वय की उम्मीद जताई जा रही है।
शासन के आदेश के अनुसार प्रतीक्षारत अधिकारी रिंकी जायसवाल को मुख्य राजस्व अधिकारी गोंडा नियुक्त किया गया है। इसके अलावा अजय कुमार, जो अब तक कानपुर विकास प्राधिकरण में उप जिलाधिकारी के पद पर कार्यरत थे, को अपर नगर आयुक्त नगर निगम फिरोजाबाद के पद पर स्थानांतरित किया गया है। इन नियुक्तियों से राजस्व और नगर निकाय से जुड़े कार्यों में गति आने की संभावना है।