Site icon Hindi Dynamite News

केन्द्र में सचिव स्तर के एक दर्जन अधिकारियों के तबादले; जस्टिस, जल शक्ति, खान, शिपिंग मंत्रालय में नये सचिवों की तैनाती

शुक्रवार को केन्द्र सरकार ने एक दर्जन से अधिक अफसरों के तबादले को मंजूरी दी है। इनमें जस्टिस, जल शक्ति, खान, शिपिंग जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालयों के सचिव शामिल हैं।
Post Published By: Asmita Patel
Published:
केन्द्र में सचिव स्तर के एक दर्जन अधिकारियों के तबादले; जस्टिस, जल शक्ति, खान, शिपिंग मंत्रालय में नये सचिवों की तैनाती

नई दिल्ली: केन्द्र सरकार ने एक दर्जन से अधिक अफसरों के तबादले को मंजूरी दी है। इनमें जस्टिस, जल शक्ति, खान, शिपिंग जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालयों के सचिव शामिल हैं।

पूरी लिस्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

1. अल्का उपाध्याय (IAS, MP:90) – सचिव, पशुपालन एवं डेयरी विभाग → सचिव, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग।
2. राजित पुणहानी (IAS, BH:91) – सचिव, कौशल विकास मंत्रालय → मुख्य कार्यकारी अधिकारी, भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI)।
3. देबाश्री मुखर्जी (IAS, AGMUT:91) – सचिव, जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय (जल शक्ति) → सचिव, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय।
4. विजय कुमार (IAS, AGMUT:92) – अध्यक्ष, अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण → ओएसडी, पोत, नौवहन एवं जलमार्ग मंत्रालय; 30.09.2025 को टी.के. रामचंद्रन (IAS, TN:91) के सेवानिवृत्त होने के बाद सचिव, पोत, नौवहन एवं जलमार्ग का कार्यभार संभालेंगे।
5. वी. एल. कांता राव (IAS, MP:92) – सचिव, खान मंत्रालय → सचिव, जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय (जल शक्ति)।
6. सुकृति लिही (IAS, HY:93) – अध्यक्ष, राष्ट्रीय प्राधिकरण रासायनिक हथियार संधि → ओएसडी, भूतपूर्व सैनिक कल्याण विभाग, रक्षा मंत्रालय; 01.10.2025 को नितेन चंद्र (IAS, OR:90) के सेवानिवृत्त होने के बाद सचिव, भूतपूर्व सैनिक कल्याण का कार्यभार संभालेंगी।
7. रंजना चोपड़ा (IAS, OR:94) – विशेष सचिव एवं वित्तीय सलाहकार, संस्कृति मंत्रालय → ओएसडी, जनजातीय कार्य मंत्रालय; 01.10.2025 को विभू नायर (IAS, TN:90) के सेवानिवृत्त होने के बाद सचिव, जनजातीय कार्य का कार्यभार संभालेंगी।
8. नरेश पाल गंगवार (IAS, RJ:94) – अतिरिक्त सचिव, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय → सचिव, पशुपालन एवं डेयरी विभाग।
9. नीरज वर्मा (IAS, AM:94) – प्रशासक, यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड (दूरसंचार) → ओएसडी, न्याय विभाग, विधि एवं न्याय मंत्रालय; 31.08.2025 को राजकुमार गोयल (IAS, AGMUT:90) के सेवानिवृत्त होने के बाद सचिव, न्याय विभाग का कार्यभार संभालेंगे।
10. आतिश चंद्र (IAS, BH:94) – अतिरिक्त सचिव, प्रधानमंत्री कार्यालय → विशेष सचिव, प्रधानमंत्री कार्यालय (पद अस्थायी रूप से विशेष सचिव स्तर पर अपग्रेड)।
11. पीयूष गोयल (IAS, NL:94) – सीईओ, NATGRID → सचिव, खान मंत्रालय।
12. संजय गर्ग (IAS, KL:94) – अतिरिक्त सचिव, कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग एवं सचिव, ICAR → ओएसडी, भारतीय मानक ब्यूरो (BIS); 31.10.2025 को प्रमोद कुमार तिवारी (IAS, AM:91) के सेवानिवृत्त होने के बाद महानिदेशक, BIS का कार्यभार संभालेंगे।
13. रोली सिंह (IAS, RJ:94) – अतिरिक्त सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय → अध्यक्ष, राष्ट्रीय प्राधिकरण रासायनिक हथियार संधि।
14. त्रिशलजीत सेठी (IPoS:90) – महानिदेशक (प्रशिक्षण), कौशल विकास मंत्रालय → सचिव, केंद्रीय सतर्कता आयोग (पद अस्थायी रूप से सचिव स्तर पर अपग्रेड)।

Exit mobile version