महराजगंज में ब्लैक स्कॉर्पियो को लेकर चौकी प्रभारी सस्पेंड, SP का आदेश न मानने पर बड़ी कार्रवाई

महराजगंज नगर चौकी प्रभारी मनोज गुप्ता को पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने काली स्कॉर्पियो की जांच संबंधी आदेशों को नजरअंदाज करने और गंभीर लापरवाही के आरोप में तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। बताया जा रहा है कि एसपी ने संदिग्ध स्कॉर्पियो को चेक करने के लिए स्पष्ट निर्देश दिए थे, जिन्हें अमल में नहीं लाया गया।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 17 November 2025, 8:54 AM IST

Maharajganj: जनपद में कानून-व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन अब और भी सख्त तेवर में दिखाई दे रहा है। इसी सख्ती का परिणाम रविवार की रात उस समय देखने को मिला जब महराजगंज नगर चौकी प्रभारी मनोज गुप्ता को पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। यह कार्रवाई नगर क्षेत्र में घूम रही एक काली रंग की संदिग्ध स्कॉर्पियो की जांच में लापरवाही बरतने के आरोप में की गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से नगर क्षेत्र में एक ब्लैक स्कॉर्पियो देखी जा रही थी, जिसकी गतिविधियों को पुलिस संदिग्ध मानकर उस पर निगरानी रख रही थी। इस वाहन को रोककर चेक करने के लिए एसपी सोमेंद्र मीणा ने चौकी प्रभारी को विशेष आदेश जारी किए थे। लेकिन मौके पर चौकी प्रभारी द्वारा आदेशों का पालन नहीं किया गया और वाहन की जांच नहीं की गई

अलीगढ़ में भट्टा मजदूर की संदिग्ध मौत, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई; देखें Video

निर्देशों का पालन न करने पर कार्रवाई

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता से बातचीत के दौरान पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट कहा कि आदेशों की अवहेलना और कर्तव्य में लापरवाही किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने बताया कि चौकी प्रभारी मनोज गुप्ता ने निर्देशों का पालन करने में गंभीर त्रुटि की है, जिसके बाद तत्काल सस्पेंशन की कार्रवाई की गई।

किसकी थी वो काली स्कॉर्पियो?

घटना के बाद पूरे जिले में यह चर्चा जोर पकड़ चुकी है कि आखिर किसकी थी वह काली स्कॉर्पियो, जिसके कारण यह कड़ी कार्रवाई करनी पड़ी। स्थानीय लोगों के बीच तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या वाहन किसी प्रभावशाली व्यक्ति का था, क्या उसमें कोई संदिग्ध गतिविधि हो रही थी, या फिर किसी महत्वपूर्ण मामले से जुड़ा हुआ था?

प्रशिक्षण के बाद नए पुलिस उपाधीक्षक को मिली तैनाती, जानें महराजगंज की कमान किसके हाथ?

उधर, निलंबन के बाद नगर चौकी पर नए प्रभारी की तैनाती को लेकर पुलिस विभाग में मंथन जारी है। हालांकि अभी आधिकारिक रूप से किसी का नाम घोषित नहीं किया गया है। वहीं बीते दिन जारी सूची के अनुसार, बसंत सिंह को महराजगंज का पुलिस उपाधीक्षक बनाया गया है। पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक बदलाव करते हुए 34 पुलिस उपाधीक्षकों (DSP) और सहायक पुलिस आयुक्तों की नई तैनातियों के आदेश जारी कर दिए।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 17 November 2025, 8:54 AM IST