Site icon Hindi Dynamite News

Bihar News: SBI ने जीविका समूहों को दिया 21 करोड़ का ऋण, आत्म निर्भर बनने में मिलेगी सहयोग

बिहार राज्य में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां महिलाओं को कुछ ऋण वितरित किया गया। कार्यक्रम की पूरी अपडेट जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
Post Published By: Tanya Chand
Published:
Bihar News: SBI ने जीविका समूहों को दिया 21 करोड़ का ऋण, आत्म निर्भर बनने में मिलेगी सहयोग

मुजफ्फरपुर: एसबीआई क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा एक विशेष कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूहों/जीविका समूहों को 21 करोड़ रुपए के ऋण वितरित किए गए हैं। एसबीआई द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने, स्वरोज़गार को बढ़ावा देने और आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

कार्यक्रम में मौजूद रहे ये लोग
इस दौरान इस कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक, उत्तर बिहार नेटवर्क के महाप्रबंधक आर नटराजन, मुजफ्फरपुर अंचल के उप महाप्रबंधक प्रफुल्ल कुमार झा, क्षेत्रीय प्रबंधक कुमार नीलोत्पल, स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजर (माइक्रोफायनेंस) मनीष कुमार, जिला परियोजना प्रबंधक,मुजफ्फरपुर अनीषा, किसान चाची के नाम से विख्यात पद्मश्री राजकुमारी देवी,अन्य गणमान्य एवं बड़ी संख्या में जीविका समूहों की महिलाएं उपस्थित रहे।

ऐसा रहा कार्यक्रम
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन एवं जीविका दीदीयों द्वारा प्रस्तुत स्वागत गान द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कुल 450 जीविका समूहों को विभिन्न प्रकार के उत्पादक कार्यों के लिए कुल 21 करोड़ रुपए के ऋण संवितरित किए गए। अपने संबोधन में महाप्रबंधक आर नटराजन ने कहा, एसबीआई सदैव समाज के अंतिम पंक्ति तक वित्तीय सेवाएं पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध रहा है। जीविका समूहों के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त कर हम ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई दिशा दे रहे हैं।

उप महाप्रबंधक प्रफुल्ल कुमार झा ने कही ये बड़ी बात
उप महाप्रबंधक प्रफुल्ल कुमार झा ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक आगे भी इस प्रकार की योजनाओं एवं कार्यक्रमों के माध्यम से समाज के वंचित वर्गों के उत्थान हेतु प्रतिबद्ध है। क्षेत्रीय प्रबंधक कुमार नीलोत्पल ने अपने संबोधन में कहा कि एसबीआई का लक्ष्य है कि हर जीविका समूह तक बैंक की पहुंच और हर दीदी को आत्मनिर्भरता की राह पर अग्रसर करना। आप आगे बढ़ें, बैंक आपके साथ कदम से कदम मिलाकर चलेगा।

कार्यक्रम में महिलाओं ने भी रखे अपने विचार
कार्यक्रम में जीविका मिशन के प्रतिनिधि, स्थानीय पदाधिकारीगण, शाखा प्रबंधकगण एवं बड़ी संख्या में जीविका समूहों की दीदीयां उपस्थित रहीं। किसान चाची और कुछ जीविका दीदियों ने भी अपने विचार रखे एवं अपने समूह की सफलता की कहानी को साझा किया। कार्यक्रम स्थल पर बैंक के उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई थी। क्षेत्रीय प्रबंधक श्री कुमार नीलोत्पल के धन्यवाद ज्ञापन से कार्यक्रम का औपचारिक समापन हुआ।

Exit mobile version