

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा एक बार फिर सुर्खियों में रहा। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में जानिए क्या रहा इस रैली में खास
पीएम मोदी का बिहार दौरा (सोर्स-इंटरनेट)
बिहार: इस साल के अंत में बिहार में विधानसभा के चुनाव होने वाले है इसे लेकर बिहार में लगातार राजनीति हो रही है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा एक बार फिर सुर्खियों में रहा। शुक्रवार, 20 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीवान जिले के जसौली में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के साथ उन्होंने रोड शो करते हुए मंच पर प्रवेश किया और जनता को 10,000 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस दौरान प्रधानमंत्री ने मंच से बिहार के लिए 28 बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इन परियोजनाओं में जल आपूर्ति, सीवरेज नेटवर्क, रेलवे विस्तार, वंदे भारत ट्रेन सेवा, और पीएम आवास योजना की किश्त जारी करना शामिल है। उन्होंने 5900 करोड़ रुपये की लागत से नमामि गंगे परियोजना के तहत कई शहरों में सीवरेज और जल शुद्धिकरण परियोजनाओं की नींव रखी।
बिहार की धरती पर प्रधानमंत्री (सोर्स-इंटरनेट)
गोरखपुर में वंदे भारत को हरी झंडी
प्रधानमंत्री मोदी ने पाटलिपुत्र से गोरखपुर के लिए 8 कोच वाली नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को वर्चुअल रूप से हरी झंडी दिखाई। साथ ही, वैशाली से देवरिया के बीच रेलवे लाइन प्रोजेक्ट और एक नई ट्रेन सेवा की भी घोषणा की गई। उत्तर बिहार की कनेक्टिविटी को नई ऊर्जा देने के उद्देश्य से इन परियोजनाओं को अहम माना जा रहा है।
PM आवास योजना की सौगात
मोदी ने PM आवास योजना शहरी के तहत 53,666 लाभार्थियों के खातों में पहली किस्त की राशि ट्रांसफर की। इससे पहले मंच पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि वे बिना वजह दुष्प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने एनडीए सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखा।
नहीं भूलेंगे बाबा साहब का अपमान
अपने भाषण में प्रधानमंत्री मोदी ने आरजेडी और कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि ये दल बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का अपमान करते हैं। उन्होंने कहा, "आरजेडी और कांग्रेस वाले बाबा साहेब को पैरों में रखते हैं, मोदी उन्हें अपने दिल में रखता है।" यह बयान स्पष्ट रूप से विपक्ष के खिलाफ आक्रामक रुख को दर्शाता है।
मेक इन इंडिया
प्रधानमंत्री ने अपने 35 मिनट के भाषण में बिहार के युवाओं को उद्योग, रोज़गार और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का सपना दिखाया और यह भी दोहराया कि बिहार समृद्ध होगा तभी भारत महाशक्ति बनेगा। उन्होंने मरहोरा रेल संयंत्र में बने पहले निर्यात लोकोमोटिव को गिनी भेजे जाने की घोषणा की, जिसे 'मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड' का प्रतीक बताया।
नीतीश सरकार की प्रशंसा
मोदी ने नीतीश सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि पिछले एक दशक में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया, जिसमें बिहार का बड़ा योगदान रहा है। वर्ल्ड बैंक ने भी भारत की इस उपलब्धि की सराहना की है।