राजधानी पटना के एक गर्ल्स हॉस्टल में नीट परीक्षा की तैयारी कर रही छात्रा की मौत के मामले में जांच अब निर्णायक चरण में पहुंच गई है। फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (FSL) की रिपोर्ट में छात्रा के कपड़ों पर सीमन मिलने की पुष्टि हुई है।

DNA से खुलेगा सच
Patna: राजधानी पटना के एक गर्ल्स हॉस्टल में नीट परीक्षा की तैयारी कर रही छात्रा की मौत के मामले में जांच अब निर्णायक चरण में पहुंच गई है। फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (FSL) की रिपोर्ट में छात्रा के कपड़ों पर सीमन मिलने की पुष्टि हुई है। इस खुलासे के बाद मामले की जांच कर रही विशेष जांच टीम (SIT) ने गिरफ्तार आरोपी समेत अन्य संदिग्धों के DNA सैंपल लेने का निर्णय लिया है। माना जा रहा है कि डीएनए जांच से ही पूरे मामले की सच्चाई सामने आएगी।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, जब्त कपड़ों की वैज्ञानिक जांच पूरी होने के बाद शनिवार शाम एफएसएल रिपोर्ट सील बंद लिफाफे में एसआईटी को सौंपी गई। रिपोर्ट में उस अंडरगारमेंट पर पुरुष सीमन पाए जाने की पुष्टि हुई है, जिसे छात्रा ने घटना के समय पहन रखा था। फिलहाल उसी सैंपल की डीएनए प्रोफाइलिंग की जा रही है, ताकि बाद में संदिग्धों के डीएनए से उसका मिलान किया जा सके।
Auto News: बजट में इलेक्ट्रिक कार खरीदनी है? ये हैं भारत की 3 सबसे सस्ती EV कारें
यह मामला तब सामने आया था, जब 6 जनवरी को पटना के शंभू गर्ल्स हॉस्टल में छात्रा अपने कमरे में बेहोशी की हालत में पाई गई थी। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। छात्रा को तुरंत इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वह कई दिनों तक कोमा में रही। गंभीर हालत के चलते 11 जनवरी को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृत छात्रा जहानाबाद जिले की निवासी थी और पटना में रहकर नीट परीक्षा की तैयारी कर रही थी। उसकी अचानक बिगड़ी हालत और रहस्यमय परिस्थितियों में मौत के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला था, जिसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी का गठन किया।
एसआईटी से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और एफएसएल के निष्कर्षों के आधार पर अब गिरफ्तार आरोपियों के साथ-साथ सभी चिन्हित संदिग्धों के डीएनए सैंपल लिए जाएंगे। इन सैंपलों का मिलान एफएसएल द्वारा तैयार डीएनए प्रोफाइल से कराया जाएगा।
कर्तव्य पथ पर भारत की शक्ति और शौर्य का अद्भुत संगम, 77 वर्षों के गौरव का जश्न; जानिये खास बातें
गौरतलब है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने हॉस्टल की बिल्डिंग के मालिक मनीष कुमार रंजन को गिरफ्तार किया था। इसके अलावा, जांच टीम उन लोगों से भी पूछताछ कर रही है, जो छात्रा की मौत से पहले जहानाबाद और पटना में उसके सीधे संपर्क में थे।
पुलिस का मानना है कि डीएनए मिलान के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि घटना के समय छात्रा के संपर्क में कौन था। फिलहाल पूरा मामला वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर आगे बढ़ रहा है और आने वाले दिनों में इस सनसनीखेज मामले में बड़े खुलासे की संभावना जताई जा रही है।