

महागठबंधन में डिप्टी सीएम पद की मांग को लेकर विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश साहनी ने विधानसभा चुनाव के लिए दूसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में पांच उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है।
मुकेश सहनी की पार्टी ने जारी की दूसरी लिस्ट
Patna: महागठबंधन में डिप्टी सीएम पद की मांग को लेकर विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश साहनी ने विधानसभा चुनाव के लिए दूसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में पांच उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। इसमें कटिहार, बिहपुर, केसरिया समेत पांच विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। इससे पहले वीआईपी ने पहली सूची में छह उम्मीदवारों की घोषणा की थी।
विकासशील इंसान पार्टी ने दूसरी सूची में चैनपुर से बाल गोविंद सिंह, सुगौली से मनोज सहनी, बिहपुर से अपर्णा कुमारी मंडल, कटिहार से सौरव अग्रवाल और केसरिया से वरुण विजय को टिकट दिया है। इससे पहले जारी पहली सूची में औराई से भोगेंद्र सहनी, बरूराज से राकेश कुमार, दरभंगा सदर से उमेश सहनी, कुशेश्वरस्थान से गणेश भारती, आलमनगर से नवीन निषाद और गौड़ाबौराम से संतोष सहनी को टिकट मिला था।
गोरखपुर में बनेगा स्पेस म्यूजियम, छात्रों और शोधकर्ताओं को मिलेगी अत्याधुनिक जानकारी
संतोष सहनी, मुकेश साहनी के भाई हैं, जो गौड़ाबौराम सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। हालांकि, इस सीट पर राजद के प्रत्याशी ने नामांकन वापस ले लिया था। शुरुआती चर्चा थी कि मुकेश साहनी खुद गौड़ाबौराम से चुनाव लड़ेंगे, लेकिन उन्होंने इसे साफ़ तौर पर नकार दिया। बावजूद इसके, डिप्टी सीएम पद की मांग को लेकर मुकेश साहनी की प्रतिबद्धता अभी भी कायम है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि यदि महागठबंधन की सरकार बनती है तो वे डिप्टी सीएम पद चाहते हैं।
शुरुआत में मुकेश साहनी महागठबंधन से 50 सीटों और डिप्टी सीएम पद की मांग कर रहे थे, जो बाद में घटाकर 40 सीट हो गई। इसके बाद राहुल गांधी से मुलाकात के बाद पटना लौटे और प्रेस वार्ता करने की तैयारी की, लेकिन इसे कई बार टाल दिया गया। अंततः महागठबंधन ने सहनी को 15 विधानसभा सीटें देने के साथ-साथ दो सदस्यों को विधान परिषद और एक सदस्य को राज्यसभा भेजने का ऑफर दिया है। इसके बाद वीआईपी ने पहली सूची जारी की थी, और अब दूसरी सूची भी सामने आ गई है।
गोरखपुर: दीपोत्सव में बच्चों की खास पहल, कहा- “हम मनाएंगे ग्रीन दिवाली”
इस पूरे घटनाक्रम से यह स्पष्ट है कि मुकेश साहनी महागठबंधन में अपनी हिस्सेदारी और राजनीतिक महत्व बनाए रखने के लिए सक्रिय प्रयास कर रहे हैं, खासकर डिप्टी सीएम पद को लेकर उनकी मांग जारी है।