Site icon Hindi Dynamite News

बिहार चुनाव: राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर किए तीखे वार, EVM और चुनाव आयोग से पूछा सबसे बड़ा सवाल

राहुल गांधी ने बीजेपी पर वोट चोरी और चुनाव आयोग पर पक्षपात का आरोप लगाया है। उन्होंने चुनाव प्रक्रिया, EVM और वोटर लिस्ट में गड़बड़ी को लेकर गहरी चिंता जताई। बिहार चुनाव से पहले यह बयान राजनीतिक हलकों में हलचल मचा रहा है।
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
बिहार चुनाव: राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर किए तीखे वार, EVM और चुनाव आयोग से पूछा सबसे बड़ा सवाल

Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय लोकतंत्र में निष्पक्ष चुनाव अब केवल एक सपना बनकर रह गया है। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि बीजेपी “वोट चोरी” कर रही है और चुनाव आयोग उसकी मूक सहमति से काम कर रहा है।

सबसे बड़ा सवाल

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने कहा, “पहले इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) नहीं थीं। फिर भी पूरे देश में एक ही दिन में चुनाव हो जाता था। लेकिन अब अलग-अलग चरणों में चुनाव होते हैं और वह भी महीनों तक चलते हैं। ऐसा क्यों हो रहा है?” उन्होंने सवाल उठाया कि क्या यह पूरी रणनीति किसी खास पार्टी को फायदा पहुंचाने के लिए की जाती है? उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सत्ता विरोधी लहर एक सामान्य प्रक्रिया है, लेकिन बीजेपी पर इसका कोई असर क्यों नहीं होता?

EVM, एग्जिट पोल और चुनाव आयोग पर सवाल

राहुल गांधी ने एग्जिट पोल और ओपिनियन पोल की सच्चाई पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा, “हमारे आंतरिक सर्वे में कुछ और दिखता है, लेकिन परिणाम उससे पूरी तरह उल्टा आता है। ऐसा हरियाणा और मध्य प्रदेश में देखा गया है। ऐसा कैसे हो रहा है?” उन्होंने चुनाव आयोग को निशाने पर लेते हुए कहा कि निष्पक्ष संस्था की तरह काम करने की बजाय, आयोग एक पार्टी की मदद कर रहा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि चुनाव आयोग वोटर लिस्ट देने से मना कर देता है, जबकि यह हर राजनीतिक दल का अधिकार है।

महाराष्ट्र में एक करोड़ नए वोटर कैसे?

राहुल गांधी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि महज 5 महीनों में 1 करोड़ नए वोटर लिस्ट में शामिल हो गए, जो असामान्य और संदेहास्पद है। हमने जब इसकी जांच कराई तो पाया कि इतनी बड़ी संख्या में नए वोटर जुड़ना अस्वाभाविक है। हमने आयोग से वोटर लिस्ट मांगी, लेकिन नहीं दी गई। उन्होंने सवाल किया कि जब लोकसभा में कांग्रेस गठबंधन ने जीत दर्ज की थी, तो उसी राज्य में विधानसभा चुनाव हारने का कोई तर्क नहीं बनता, अगर वोटिंग प्रक्रिया निष्पक्ष हो।

बीजेपी पर “वोट चोरी” का आरोप

राहुल गांधी ने बीजेपी पर सीधा हमला करते हुए कहा कि अब चुनाव निष्पक्ष नहीं रहे। उन्होंने कहा, “बीजेपी वोट चुराती है। ऐसा करने में उसे चुनाव आयोग और प्रशासन का भी अप्रत्यक्ष सहयोग मिलता है।” उन्होंने जनता से अपील की कि वे इस लोकतांत्रिक संकट को गंभीरता से लें और चुनावी पारदर्शिता की मांग करें। राहुल ने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे को संसद और सड़क दोनों पर उठाएगी।

Exit mobile version