Tata Motors की लोकप्रिय SUV Tata Punch लॉन्च के बाद से ही भारतीय बाजार में अपनी मजबूत बनावट, शानदार माइलेज और किफायती कीमत के कारण लोगों की पहली पसंद बनी हुई है। अब कंपनी इस SUV को नए अंदाज में पेश करने की तैयारी में है। हाल ही में सामने आई टेस्टिंग की तस्वीरों से यह साफ हो गया है कि Tata Punch Facelift लगभग प्रोडक्शन के लिए तैयार है।

नई Tata Punch Facelift के टेस्ट मॉडल भारतीय सड़कों पर देखा गया है। इन मॉडलों में डुअल-टोन रूफ और Punch EV से मिलता-जुलता नया लुक नजर आ रहा है। कंपनी ने SUV के टेस्टिंग के अंतिम चरण में प्रवेश कर लिया है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि यह नई Facelift 2026 की पहली छमाही में लॉन्च हो सकती है। (Img- Internet)
डिजाइन की बात करें तो Tata Punch Facelift पहले से ज्यादा मॉडर्न और आकर्षक दिखेगी। सामने के हिस्से में नया बम्पर दिया गया है, जो SUV को एक नया चेहरा देता है। एलईडी DRL अब पतले और स्टाइलिश दिखेंगे, जबकि कुछ वेरिएंट में कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ फॉग लैंप भी मिलने की संभावना है। (Img- Internet)
Tata Punch Facelift में फीचर्स के मामले में भी बड़ा अपग्रेड देखने को मिलेगा। टेस्टिंग मॉडल में 360-डिग्री कैमरा देखा गया है, जिससे पार्किंग और सुरक्षा दोनों आसान होंगी। इंटीरियर में नया स्टीयरिंग व्हील होगा जिस पर रोशन Tata लोगो दिया जाएगा। (Img- Internet)
इसके साथ ही 10.2 इंच का बड़ा टचस्क्रीन, नया डैशबोर्ड डिजाइन, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। कुछ वेरिएंट में लेवल 2 ADAS फीचर भी दिया जा सकता है, जो इसे सेगमेंट में और मजबूत बनाएगा। (Img- Internet)
इंजन के मामले में Tata Punch Facelift में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। इसमें वही भरोसेमंद 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा। इसके साथ ही CNG वेरिएंट भी उपलब्ध रहेगा। गाड़ी में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स के विकल्प दिए जा सकते हैं, जो ड्राइविंग को आरामदायक और बेहतर बनाएंगे। (Img- Internet)
नई Tata Punch Facelift की लॉन्चिंग से यह साफ है कि Tata Motors ने SUV को पूरी तरह से अपडेट किया है। नया डिजाइन, बड़े फीचर्स और सुरक्षा तकनीक के साथ यह गाड़ी भारतीय बाजार में फिर से लोकप्रियता हासिल करेगी। (Img- Internet)