Tata ने लॉन्च की पेट्रोल और CNG में आई XPRES, कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

Tata Motors ने फ्लीट और टैक्सी ऑपरेटर्स के लिए Tata XPRES सेडान को पेट्रोल और CNG वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिसमें बड़ा बूट, डुअल CNG सिलेंडर और कम खर्च में ज्यादा कमाई पर फोकस किया गया है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 25 January 2026, 5:33 AM IST

New Delhi: कमर्शियल और टैक्सी सेगमेंट में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स ने फ्लीट ऑपरेटर्स को ध्यान में रखते हुए अपनी नई सेडान Tata XPRES को भारतीय बाजार में उतार दिया है। पेट्रोल और CNG दोनों विकल्पों में लॉन्च हुई यह कार कम लागत, ज्यादा माइलेज और लंबे समय तक भरोसेमंद परफॉर्मेंस के वादे के साथ आई है। टाटा का साफ मकसद है कि टैक्सी और फ्लीट कारोबार से जुड़े लोगों की कमाई बढ़े और खर्च घटे।

पेट्रोल और CNG वेरिएंट में लॉन्च

Tata XPRES को पेट्रोल और CNG दो वेरिएंट में पेश किया गया है। पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.59 लाख रुपये रखी गई है, जबकि CNG वेरिएंट की कीमत 6.59 लाख रुपये से शुरू होती है। कंपनी ने इसकी बुकिंग सभी ऑथराइज्ड फ्लीट डीलरशिप पर शुरू कर दी है। XPRES को खासतौर पर प्रोफेशनल टैक्सी ऑपरेटर्स और कमर्शियल यूज के लिए डिजाइन किया गया है।

दमदार इंजन और भरोसेमंद परफॉर्मेंस

इस सेडान में टाटा का 1.2 लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। पेट्रोल और CNG दोनों वेरिएंट्स को लंबे समय तक लगातार इस्तेमाल को ध्यान में रखकर इंजीनियर किया गया है। कंपनी का फोकस बेहतर माइलेज, मजबूत बिल्ड क्वालिटी और कम मेंटेनेंस कॉस्ट पर रहा है, जो फ्लीट ग्राहकों के लिए सबसे अहम बातें होती हैं।

सेगमेंट का सबसे बड़ा डुअल CNG सेटअप

Tata XPRES CNG की सबसे बड़ी खासियत इसका 70 लीटर वॉटर कैपेसिटी वाला ट्विन CNG सिलेंडर है। यह अपने सेगमेंट में सबसे बड़ी CNG कैपेसिटी मानी जा रही है। बड़े टैंक की वजह से बार-बार गैस भरवाने की झंझट कम होती है और गाड़ी ज्यादा देर तक सड़क पर बनी रहती है, जिससे ऑपरेटिंग टाइम बढ़ता है और कमाई पर सीधा असर पड़ता है।

बूट स्पेस से कोई समझौता नहीं

डुअल CNG सिलेंडर होने के बावजूद XPRES में बूट स्पेस की कोई कमी नहीं रखी गई है। इंटेलिजेंट ट्विन-सिलेंडर पैकेजिंग की वजह से इसमें सेगमेंट का बेहतरीन इस्तेमाल योग्य बूट स्पेस मिलता है। वहीं पेट्रोल वेरिएंट में 419 लीटर का बड़ा बूट स्पेस दिया गया है, जो फ्लीट सेडान कैटेगरी में सबसे ज्यादा माना जा रहा है।

फ्लीट ग्राहकों पर टाटा का फोकस

टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के चीफ कमर्शियल ऑफिसर विवेक श्रीवास्तव के मुताबिक XPRES को फ्लीट ऑपरेटर्स की रोजमर्रा की जरूरतों और चुनौतियों को समझकर तैयार किया गया है। डुअल CNG सिलेंडर, बड़ा बूट और कम मेंटेनेंस इसे कमर्शियल इस्तेमाल के लिए एक मजबूत और भरोसेमंद विकल्प बनाते हैं।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 25 January 2026, 5:33 AM IST