यूपी में छठवें चरण में 57.03 फीसदी मतदान

यूपी विधानसभा चुनाव के छठवें चरण का मतदान समाप्त हो गया है। कुल 57.03 फीसदी मतदान शनिवार को हुआ।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 March 2017, 6:39 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में पूर्वांचल की सात जिलों की 49 सीटों के लिए मतदान खत्म हो गया है। छठवें चरण में 57.03 फीसदी वोटिंग हुई है। वोटिंग के शुरुआती दौर में सुबह 9 बजे तक 11.2 फीसदी मतदान दर्ज किया गया, जबकि सुबह 11 बजे तक 23.3 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई। दोपहर 1 बजे तक 37.9 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई।

सुबह 7 बजे से ही लोगों में मतदान के प्रति उत्‍साह दिखा और मतदान केंद्रों पर वोटर बड़ी संख्‍या में पहुंचते नजर आए। हालांकि कुछ जगहों पर  मतदाताओं के वोटर लिस्ट से नाम गायब होने और पोलिंग बूथों पर ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी की खबरें सामने आई।

इस चरण में सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के लोकसभा क्षेत्र आजमगढ़ के अलावा नेपाल से सटे महाराजगंज और कुशीनगर के साथ-साथ गोरखपुर, देवरिया, मऊ तथा बलिया जिलों की 49 सीटों पर मतदान हुआ।

Published : 

No related posts found.

No related posts found.