विजय माल्या: राजनीतिक फुटबॉल बन गया हूं

विजय माल्या ने गुरुवार को कहा कि वह देश की दो प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के बीच ‘राजनीतिक फुटबॉल’ बन गए हैं।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 February 2017, 2:40 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीऋण नहीं चुकाने के मामले में फंसे व्यापारी विजय माल्या ने गुरुवार को कहा कि वह देश की दो प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के बीच 'राजनीतिक फुटबॉल' बन गए हैं। माल्या फिलहाल ब्रिटेन में हैं।

माल्या ने कहा, "सब कुछ किंगफिशर एयरलाइंस की विफलता से शुरू हुआ। सरकारी स्वामित्व वाले बैंक भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन की विफलता के लिए मुझे व्यक्तिगत तौर पर जिम्मेदार ठहराने और अपने कर्ज वापसी की कोशिश कर रहे हैं। मैंने भी उन पर जवाबी दावा किया है।"

माल्या ने यह भी कहा कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने एक दीवानी मामले को आपराधिक मामले में बदल दिया और इसके बाद बैंकों के साथ धोखाधड़ी और धन की हेराफेरी के आरोप भी जोड़ दिए गए।

माल्या ने कहा, "मैं इन सबसे गंभीरता के साथ कानूनी तौर पर लड़ रहा हूं। मेरा मानना है कि उनके पास मेरे खिलाफ ऐसा कोई मामला नहीं बनता है।"

माल्या ने कहा, "लेकिन भारत तो भारत है। मैं देश के दो प्रमुख भारतीय राजनीतिक दोलों के बीच फुटबॉल बन गया हूं, जैसा कि चुनावी भाषणों से साफ परिलक्षित होता है। मैं उचित कानूनी प्रक्रिया का पालन करूंगा।" (आईएएनएस)

No related posts found.