अमेरिका और चीन के बेहतर संबंध बनाने के उद्देश्य से चीन की यात्रा करेंगे ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका और चीन के बीच आर्थिक संबंध मजबूत करने और आपसी संघर्ष को कम करने के एजेंडे के साथ चीन का दौरा कर सकते हैं।

Updated : 18 May 2017, 4:01 PM IST
google-preferred

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस साल चीन की यात्रा करेंगे। ट्रंप अमेरिका और चीन के बीच आर्थिक संबंध मजबूत करने और आपसी संघर्ष को कम करने के एजेंडे के साथ चीन का दौरा कर सकते हैं। फ्लोरिडा स्थित रिसॉर्ट में पिछले महीने ट्रंप और उनके चीनी समकक्ष शी चिनफिंग की पहली बैठक के बाद यह खबर सामने आई है

चिनफिंग ने अमेरिकी राष्ट्रपति से उस समय कहा था कि चीन और अमेरिका के संबंधों को मजबूत बनाने के लिए हजारों कारण है और उन्हें तोड़ने का कोई कारण नहीं है उन्होंने इस बैठक के दौरान ट्रंप को चीन की यात्रा का निमंत्रण भी दिया था

राष्ट्रपति ट्रंप संबंधों को मजबूत करने के लिए आवश्यक उन क्षेत्रों में समझौते करना चाहते हैं जिनमें हम किसी समझौते पर अभी नहीं पहुंच पाए हैं और हम उम्मीद करते हैं कि वह ये समझौते करेंगे. ये समझौते हमें संघर्ष को कम करने और लोगों के लिए और आर्थिक अवसर पैदा करने में मदद करेंगे

 

तय नहीं है तारीख

ट्रंप की चीन यात्रा के लिए अभी कोई तारीख तय नहीं की गई है लेकिन इस पर पिछले कुछ समय से चर्चा चल रही है। ट्रंप प्रशासन के अधिकारी ने बताया कि वह इस पर कुछ समय से चर्चा कर रहे हैं और इस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं उनका मानना है कि अब इस प्रकार के संकेत मिल रहे हैं कि अमेरिका और चीन के संबंध पहले की तुलना में मजबूत हो रहे हैं

Published : 
  • 18 May 2017, 4:01 PM IST

Related News

No related posts found.