चीन में चमकी ‘सुल्तान’, शंघाई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में सलमान की फिल्म ने जीता पुरस्कार

सलमान खान की पिछली फिल्म ‘सुल्तान’ ने शंघाई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ एक्शन फिल्म अवार्ड जीता है। फिल्म ‘सुल्तान’ इस साल के अंत में चीन में रिलीज होगी।

Updated : 25 June 2017, 4:44 PM IST
google-preferred

मुंबई:  सलमान खान की 'ट्यूबलाइट' तो सिनामाघरों में ज्‍यादा पावर के साथ नहीं जल सकी लेकिन उनकी पिछली फिल्‍म 'सुल्‍तान' ने अब एक बड़ा दाव मारा है। सलमान खान अभिनीत फिल्म ‘सुल्तान’ ने शंघाई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में 'सर्वश्रेष्ठ एक्शन फिल्म अवार्ड' जीता है। शंघाई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के तहत आयोजित जैकी चान एक्शन मूवी वीक में सर्वश्रेष्ठ एक्शन, स्पेशल इफेक्ट्स और चीन और एशिया प्रशांत के एक्शन कलाकारों के प्रदर्शन के आधार पर फिल्मों का चयन किया गया।

जैकी चेन से पुरस्कार मिलना बेहद खास

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के प्रोडक्शन बैनर यशराज फिल्म्स की ओर से कॉन्सल जनरल ऑफ इंडिया (शंघाई) के प्रकाश गुप्ता ने यह पुरस्कार ग्रहण किया। फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर ने कहा, “एसआईएफएफ से हमें जो प्यार और सम्मान मिला उसके लिए हम बेहद खुश हैं। जैकी चेन से एक्शन श्रेणी में पुरस्कार मिलना बेहद खास है। बचपन में मेरे लिए और सभी भारतीयों के लिए वह प्रेरणादायक एक्शन कलाकार थे।”

यह भी पढ़ें: लीजा हेडन के इस बोल्ड लुक को देखकर उड़ जाएंगे आपके होश..

साल के अंत में होगी चीन में रिलीज

यशराज बैनर के उपाध्यक्ष अवतार पनेसर ने कहा कि ‘सुलतान’ ने बड़े पर्दे पर क्लासिक भारतीय एक्शन को पेश करने के नए मानकों को तोड़ा है। चीन के दर्शकों से जो प्यार मिला वह सुखद है। फिल्म ‘सुल्तान’ इस साल के अंत में चीन में रिलीज होगी।

Published : 
  • 25 June 2017, 4:44 PM IST

Related News

No related posts found.