योगी सरकार के मंत्री के इस बयान से शिक्षामित्रों को राहत की उम्मीद

शिक्षामित्रों के प्रदर्शन के बीच यूपी के औद्योगिक विकास मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि सरकार सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद शिक्षामित्रों को राहत देने का रास्ता तलाश रही है

Updated : 27 July 2017, 6:24 PM IST
google-preferred

लखनऊ: शिक्षामित्रों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के ताजा फैसले के बाद यूपी की सियासत एक बार फिर गर्मा गई है। आज शिक्षामित्रों ने अपनी मांगो को लेकर भाजपा मुख्यालय का घेराव किया और इसी के साथ नारेबाजी भी की। शिक्षामित्रों के इस प्रदर्शन से भाजपा मुख्यालय मे मौज़ूद भाजपा नेता खासें परेशान दिखें।

योगी सरकार शिक्षामित्रों के साथ

शिक्षामित्रों के प्रदर्शन के बीच यूपी के गन्ना विकास और औद्योगिक विकास मंत्री सुरेश राणा ने पत्रकारों से जनता-दरबार मे बताया कि सरकार शिक्षामित्रों के मामले को लेकर काफी गंभीर है। उन्होंने कहा कि सरकार सुप्रीम कोर्ट के फैसले का अध्ययन कर रही है। साथ ही सरकार इस मामलें मे शिक्षामित्रों को राहत देने का विकल्प तलाशने मे लगी है।

सपा सरकार को जनता ने दिया दंड

मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि सपा सरकार की गलत नीतियों का ही दंड जनता ने उन्हें सत्ता से बाहर करके दिया है। इसलिए वे हमारी सरकार के कामकाज के तरीके पर सवाल उठा रहे हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि सपा नेता अपनी सरकार जाने के बाद से राजनैतिक कोमा मे हैं।

अपराध रोकने मे सरकार को कामयाबी

मंत्री सुरेश राणा ने बताया कि हमारी सरकार बनने के समय यूपी की कानून-व्यवस्था पटरी से उतर चुकी थी। उसे सही करने में सरकार को काफी हद तक सफलता भी मिली है।

उन्होनें यह भी माना कि योगी सरकार के शासनकाल में भी गंभीर अपराध हो रहे हैं। मगर अपराधियों को पकड़कर उन्हें सजा भी दिलाने का काम तेजी से हो रहा है।

Published : 
  • 27 July 2017, 6:24 PM IST

Related News

No related posts found.