बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 164 अंको की बढ़त के साथ बंद

डीएन ब्यूरो

गुरुवार को स्टॉक मार्केट बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 164 अंक बढ़कर 29,332 अंक पर और निफ्टी 56 अंक चढ़कर 9,086 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी50 में शामिल 40 स्टॉक्स 40 स्टॉक्स में तेजी, 10 स्टॉक्स में गिरावट और एक स्टॉक बिना किसी बदलाव के बंद हुए।...

स्रोत इंटरनेट
स्रोत इंटरनेट


मुबंई: लगातार 4 सत्रों की कमजोरी के बाद शेयर बाजार में आज रौनक नजर आई। शेयर बाजार की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ हुई और पूरे दिन बाजार हरे निशान में बना रहा। आज के कारोबार में मेटल, एनर्जी, बैंक शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। इसके साथ ही मिडकैप शेयरों में भी रौनक देखने को मिली। प्रमुख सूचकांक सैंसेक्स 164.48 अंक की तेजी के साथ 29,332.16 के स्तर पर और निफ्टी 55.85 अंक की तेजी के साथ 9,086.30 के स्तर पर बंद हुआ।

स्मॉलकैप और मिडकैप शेयर भी जोश में नजर आए हैं। बीएसी का मिडकैप इंडेक्स 0.96 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.91 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुआ।

आज के कारोबार में बैंकिंग शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 20895 के स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबार में एफएमसीजी सेक्टर को छोड़ कर सभी अहम सेक्टरों में बढ़त देखने को मिली। मेटल, ऑटो और फार्मा शेयरों से बाजार को सबसे ज्यादा सपोर्ट मिला। निफ्टी का मेटल इंडेक्स 1.1 फीसदी, ऑटो इंडेक्स करीब 1 फीसदी और फार्मा इंडेक्स 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। जबकि आज के कारोबार में निफ्टी का एफएमसीजी इंडेक्स 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ।

दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 40 हरे निशान, 10 गिरावट और एक बिना परिवर्तन के कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा तेजी यस बैंक, टाटा मोटर्स, एनटीपीसी, गेल और विप्रो के शेयर्स में हुई है। वहीं, गिरावट आईसर मोटर्स, टीसीएस, आईटीसी, डॉ रेड्डी और हिंदुस्तान यूनिलिवर के शेयर्स में हुई है।
 










संबंधित समाचार