1000 स्क्रीन्स पर दोबारा रिलीज हुई बाहुबली पार्ट-1

सफलता के झंडे गाढ़ चुकी फिल्म ‘बाहुबली- द बिगनिंग’ दोबारा रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म का हिंदी वर्जन शुक्रवार को 1000 स्क्रीनों पर रिलीज हो रही है। इस फिल्म की अगली कड़ी (दूसरा भाग) को रिलीज होने में सिर्फ दो हफ्ते ही बचे हैं।

Updated : 7 April 2017, 11:05 AM IST
google-preferred

मुंबई: सफलता के झंडे गाढ़ चुकी फिल्म 'बाहुबली- द बिगनिंग' दोबारा रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म का हिंदी वर्जन शुक्रवार को 1000 स्क्रीनों पर रिलीज हो रही है। इस फिल्म की अगली कड़ी (दूसरा भाग) को रिलीज होने में सिर्फ दो हफ्ते ही बचे हैं। फिल्म का दूसरा भाग 28 अप्रैल को रिलीज होगा। 

यह भी पढ़ें: बाहुबली के मेकर्स की नई शर्त, पार्ट 2 से पहले देखनी पड़ेगी पार्ट 1, तभी मिलेगा टिकट!

फिल्म के हिंदी वर्जन को फिल्म निर्माता करण जौहर के धर्मा प्रोड्क्शन के द्वार रिलीज किया जा रहा है।

करण जौहर ने ट्वीट किया "1000 स्क्रीन पर। किसी भारतीय फिल्म की इतने बड़े स्तर पर दोबारा रिलीज.. महाकाव्य के अप्रैल 28 को रिलीज से पहले जादुई कोशिश।"

यह भी पढ़ें: राजामौली: आईमेक्स प्रारूप में रिलीज से बढ़ जाएगा 'बाहुबली-2' का स्तर

एस. एस. राजमौली द्वारा निर्देशित इस फिल्म को अर्का एंटरटेनमेंट ने पेश किया है। इस फिल्म में अभिनेता प्रभाष मुख्य भूमिका में हैं, इसके अलावा राणा दग्गुबाती, तमन्ना भाटिया, अनुष्का शेट्टी, राम्या कृष्णनन और सत्यराज प्रमुख भूमिकाओं में हैं।  (आईएएनएस)

Published : 
  • 7 April 2017, 11:05 AM IST

Related News

No related posts found.