रेस्टोरेंट में वेटर बॉयफ्रेंड के लिए गर्लफ्रेंड का खास सरप्राइज अंदाज इंटरनेट पर वायरल, जानिये पूरी कहानी

सोशल मीडिया पर एक सादगी भरी लव स्टोरी वायरल हो रही है, जिसमें एक लड़की अपने वेटर बॉयफ्रेंड को रेस्टोरेंट पहुंचकर सरप्राइज देती है। दोनों साथ डिनर करते हैं और यह पल लाखों लोगों का दिल जीत लेता है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 19 January 2026, 1:00 PM IST

New Delhi: सोशल मीडिया पर अक्सर दिखावे और महंगे सरप्राइज से भरे वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन कभी-कभी सच्चे और सादगी भरे प्यार की कहानियां भी लोगों का दिल छू जाती हैं। इन दिनों ऐसी ही एक लव स्टोरी इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है, जिसने लाखों यूजर्स को भावुक कर दिया है।

बॉयफ्रेंड को सरप्राइज देने पहुंची लड़की

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की अपने बॉयफ्रेंड को सरप्राइज देने के लिए उसी रेस्टोरेंट में पहुंच जाती है, जहां वह वेटर के तौर पर काम करता है। लड़की का मकसद न तो कोई महंगा गिफ्ट देना होता है और न ही किसी तरह का दिखावा करना। उसकी बस यही चाहत होती है कि वह अपने प्यार के साथ कुछ सुकून भरे पल बिता सके और उसके साथ डिनर कर सके।

अचानक सामने आई गर्लफ्रेंड, चौंक गया वेटर

जैसे ही लड़के की नजर अचानक अपनी गर्लफ्रेंड पर पड़ती है, वह पूरी तरह चौंक जाता है। उसके चेहरे पर पहले हैरानी और फिर खुशी साफ नजर आने लगती है। कैमरे में कैद हुए इस पल में लड़के की आंखों में खुशी और चेहरे पर हल्की झिझक दिखती है, जो इस वीडियो को और भी खास बना देती है।

पहले तालियां, फिर धक्का……कोहली ने मिचेल के साथ किया ऐसा मज़ाक, जो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

दोस्तों ने माहौल बना दिया हल्का

रेस्टोरेंट में मौजूद लड़के के साथी वेटर्स इस प्यारे सरप्राइज को देखकर उसे छेड़ने लगते हैं। कोई मुस्कुराते हुए कहता है, “भाभी आ गई,” तो कोई हंसी-मजाक कर माहौल को हल्का कर देता है। इस दौरान लड़का थोड़ा नर्वस जरूर नजर आता है, लेकिन उसकी खुशी छुपाए नहीं छुपती।

ड्यूटी के बीच मुश्किल फैसला

ड्यूटी पर होने के कारण लड़के के लिए यह आसान नहीं होता कि वह अपनी पर्सनल लाइफ को काम के दौरान सामने लाए। वह चाहता है कि वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ कुछ वक्त बिताए, लेकिन साथ ही उसे अपने काम की जिम्मेदारी का भी एहसास होता है।

रेस्टोरेंट मालिक से मांगी इजाजत

ऐसे में वह हिम्मत जुटाकर रेस्टोरेंट के मालिक से बात करता है और उनसे पूछता है कि क्या वह कुछ देर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ वहीं बैठ सकता है। लड़के की ईमानदारी और सच्चाई देखकर रेस्टोरेंट मालिक भी उसे इजाजत दे देते हैं।

इजाजत मिलते ही खिल उठे चेहरे

मालिक की अनुमति मिलते ही लड़के के चेहरे पर राहत और सुकून भरी मुस्कान आ जाती है। उधर, लड़की का चेहरा भी खुशी से खिल उठता है। इसके बाद दोनों साथ बैठकर डिनर करते हैं और कुछ यादगार पल बिताते हैं, जिसे वहां मौजूद लोग भी मुस्कुराते हुए देखते हैं।

वीडियो ने जीता सोशल मीडिया का दिल

इस पूरे वाकये को एक कंटेंट क्रिएटर ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वीडियो को इंस्टाग्राम पर @chalte_phirte098 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया और अब तक इसे करोड़ों व्यूज और करीब 23 लाख लाइक्स मिल चुके हैं।

यूजर्स ने बरसाया प्यार

वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर प्यार लुटा रहे हैं। कई लोगों ने कमेंट करते हुए लिखा कि ऐसे वीडियो दिल को सुकून देते हैं और याद दिलाते हैं कि असली खुशी महंगे गिफ्ट या बड़े सरप्राइज में नहीं, बल्कि साथ बिताए गए छोटे-छोटे पलों में छिपी होती है।

‘पापा की परी’ नहीं, निकली परफेक्ट ड्राइवर! लड़की ने वायरल वीडियो में तोड़ा ड्राइविंग पर बना मिथ

सादगी भरा प्यार बना मिसाल

इस वायरल वीडियो ने यह साबित कर दिया कि सच्चा प्यार दिखावे का मोहताज नहीं होता। एक साधारण सा डिनर और एक प्यारा सा सरप्राइज भी किसी के चेहरे पर बड़ी मुस्कान ला सकता है। शायद यही वजह है कि यह वीडियो लोगों के दिलों को छू गया और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 19 January 2026, 1:00 PM IST