Viral Video: चोरी करने आया था, लेकिन मासूमियत देखकर पिघल गया दिल; देखें वायरल वीडियो

सोशल मीडिया रोज नई–नई वायरल खबरों से भरा रहता है कभी हँसाने वाली, कभी चौंका देने वाली। लेकिन कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो सीधे दिल को छू जाते हैं, और इंसानियत का ऐसा रूप सामने लाते हैं जो हर किसी को सोचने पर मजबूर कर देता है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 20 November 2025, 7:37 PM IST

New Delhi: सोशल मीडिया रोज नई–नई वायरल खबरों से भरा रहता है कभी हँसाने वाली, कभी चौंका देने वाली। लेकिन कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो सीधे दिल को छू जाते हैं, और इंसानियत का ऐसा रूप सामने लाते हैं जो हर किसी को सोचने पर मजबूर कर देता है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर धूम मचा रहा है, जिसे देखने के बाद लोग इमोशनल हो रहे हैं, शेयर कर रहे हैं और लाखों दिलों में एक ही सवाल उठ रहा है कभी कभार दुनिया इतनी खूबसूरत कैसे हो जाती है?

वीडियो एक छोटी सी दुकान का है। काउंटर के पीछे खड़ी एक नन्ही बच्ची अपने पिता के साथ बैठी है। तभी चोरी की नीयत से एक आदमी दुकान में घुसता है। वह धीरे-धीरे काउंटर पर रखे पैसों की तरफ हाथ बढ़ाता है, लेकिन तभी बच्ची की मासूम निगाहें उसे देख लेती हैं। डर से उसका बदन कांप रहा होता है, पर फिर भी वह चुपचाप अपनी छोटी-सी लॉलीपॉप उस व्यक्ति की तरफ बढ़ा देती है जैसे कह रही हो, “पैसे मत लो… ये ले लो।”और बस… वही पल सब कुछ बदल देता है।

Viral: लोकलैंडवाला में आतंकियों की गिरफ्तारी का वायरल वीडियो निकला फेक, मुंबई पुलिस ने बताया मॉक्स ड्रिल

चोर उस नन्ही बच्ची की मासूमियत से इतना हिल जाता है कि वह तुरंत पैसे वापस रख देता है, बच्ची की ओर देखता है और बिना एक भी शब्द बोले दुकान से बाहर निकल जाता है। सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं “जिस दिल ने चोरी की सोची थी, वो एक बच्चे के डर ने बदल दिया।”

लोगों की आंखें नम, कमेंट्स में छाया इमोशन

यह वीडियो X (पूर्व में ट्विटर) पर @craziestlazy नाम के यूज़र ने साझा किया और देखते ही देखते यह पूरी दुनिया में वायरल हो गया। लोगों के रिएक्शन बताते हैं कि यह सिर्फ एक वीडियो नहीं, बल्कि इंसानियत की वो सबसे सुंदर झलक है जिसे देखकर हर दिल पिघल जाता है।

 

“मेरी आंखें भर आईं…” , “गलत काम करने वाला भी इंसान होता है, बस किसी की मासूमियत उसे बदल सकती है।” “इस बच्ची ने आज इंसानियत बचा ली।”, आज का सबसे प्यारा वीडियो सभी लोगों ने इस तरह के दिल को छू जाने वाले कॉमेंट किए है।

Viral: लोकलैंडवाला में आतंकियों की गिरफ्तारी का वायरल वीडियो निकला फेक, मुंबई पुलिस ने बताया मॉक्स ड्रिल

वीडियो क्यों हो रहा है इतना वायरल?

क्योंकि आज की दुनिया में जहां नफरत, गुस्सा और बुरे समाचार आम हो चुके हैं, वहीं यह वीडियो लोगों को याद दिलाता है कि अच्छाई अभी भी जिंदा है। कभी-कभी सिर्फ एक मासूम दिल, एक छोटी-सी मुस्कान, या एक सादा-सा इशारा भी किसी के अंदर की इंसानियत जगाने के लिए काफी होता है। यह वीडियो यही साबित करता है दुनिया अभी भी खूबसूरत है… बस हमें देखने का नजरिया चाहिए।

 

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 20 November 2025, 7:37 PM IST