सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पिता-बेटी का एक भावुक वीडियो लोगों को रुला रहा है। बेटी जब सफर पर जाते पिता को समझाती है तो पिता भावुक हो जाते हैं। जानिए क्यों यह वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है।

भावुक वीडियो (Img Source: google)
New Delhi: सोशल मीडिया आज भावनाओं, रिश्तों और रोजमर्रा के पलों को साझा करने का सबसे बड़ा मंच बन चुका है। हर दिन हजारों वीडियो और तस्वीरें पोस्ट होती हैं, लेकिन कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो सीधे दिल को छू जाते हैं। ऐसा ही एक भावुक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पा रहे हैं।
आमतौर पर जब कोई बच्चा पहली बार अकेले सफर पर निकलता है, तो माता-पिता उसे ढेर सारी हिदायतें देते हैं। जैसे अनजान लोगों से बात न करना, कुछ खाने-पीने से पहले सोचना, पैसे की जरूरत हो तो फोन करना। लेकिन इस वायरल वीडियो में नजारा बिल्कुल उल्टा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग व्यक्ति कहीं जाने की तैयारी में खड़ा है। तभी उसकी बेटी उसके पास आती है और बिल्कुल उसी अंदाज में उसे समझाने लगती है, जैसे कभी पिता ने उसे समझाया होगा। बेटी कहती है कि सफर में बैठने के बाद बता देना, किसी अजनबी से कुछ मत लेना और जरूरत पड़े तो फोन कर देना। बेटी की ये बातें सुनते ही पिता भावुक हो जाते हैं।
बेटी की परिपक्व बातें सुनकर पिता को यह एहसास हो जाता है कि उनकी छोटी सी बच्ची अब बड़ी हो चुकी है। इसी भावुक पल में उनकी आंखें भर आती हैं। इसके बाद बेटी अपने पिता को गले लगा लेती है। यह पल इतना सच्चा और भावनात्मक है कि देखने वालों की आंखें भी नम हो जाती हैं।
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर @Brahma2910 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो के साथ लिखा गया है, “मैंने पापा की तरह एक्ट करने का सोचा था, लेकिन पापा सीरियस हो गए।” खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 9 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और यह संख्या लगातार बढ़ रही है।
I Planned to Act Like Dad… But Dad Got Serious. pic.twitter.com/2b9IqM4Hfe
— 𝐁𝐑𝐀𝐇𝐌𝐀 (@Brahma2910) December 31, 2025
वीडियो देखने के बाद यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “पापा लोग ऐसे ही होते हैं, अंदर से बहुत सॉफ्ट।” दूसरे ने कहा, “बेटियां सच में ऐसी ही होती हैं, परिवार की ताकत।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “उन पुराने दिनों की बहुत याद आ गई।” वहीं कई लोगों ने इसे “दिल छू लेने वाला पल” बताया है।
आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अक्सर रिश्तों के ऐसे पलों को मिस कर देते हैं। यह वीडियो याद दिलाता है कि समय के साथ भूमिकाएं बदल जाती हैं, लेकिन प्यार और अपनापन वही रहता है। शायद इसी वजह से यह वीडियो लाखों दिलों को छू रहा है।
Viral News: पेट्रोल पंप की रोशनी में पढ़ता बच्चा, रांची की आदिवासी मां की जिद ने छू लिया दिल
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों और वायरल वीडियो पर आधारित है। डाइनामाइट न्यूज़ किसी भी प्रकार के दावे की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं करता है।