मैच से पहले मूवी ब्रेक: लखनऊ के मल्टीप्लेक्स में दिखी टीम इंडिया, ‘धुरंधर’ देखने पहुंचे ये खिलाड़ी

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथे टी20 मुकाबले से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी लखनऊ के एक मल्टीप्लेक्स में रणबीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ का आनंद लेते नजर आए। शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव समेत कई स्टार खिलाड़ी इस मूवी आउटिंग में शामिल थे।

Post Published By: ईशा त्यागी
Updated : 16 December 2025, 12:30 PM IST

New Delhi: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज में व्यस्त है। तीसरा मुकाबला जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज में 2-1 की अहम बढ़त बना ली है। अब चौथा टी20 मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है।

इस अहम मुकाबले से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने मैदान से दूर कुछ सुकून के पल बिताए और बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही रणबीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ देखने मल्टीप्लेक्स पहुंच गए।

मल्टीप्लेक्स से बाहर निकलते नजर आए खिलाड़ी

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में भारतीय टीम के कई स्टार खिलाड़ी लखनऊ के एक मल्टीप्लेक्स से बाहर निकलते नजर आ रहे हैं। सबसे आगे शुभमन गिल दिखाई दे रहे हैं, जिनके साथ उनके ओपनिंग पार्टनर अभिषेक शर्मा भी मौजूद हैं। दोनों खिलाड़ी सहज और रिलैक्स मूड में नजर आए। इनके पीछे कप्तान सूर्यकुमार यादव चलते दिखे, जिनके चेहरे पर हमेशा की तरह मुस्कान थी।

बॉलीवुड में इतनी सारी हिरोइन…तो रणवीर से 20 साल छोटी सारा ही क्यों बनीं डायरेक्टर की पसंद?

वीडियो में आगे हर्षित राणा, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह भी नजर आते हैं। सभी खिलाड़ी मस्ती और हल्के-फुल्के अंदाज में दिखाई दिए, जिससे साफ जाहिर होता है कि मैच के दबाव के बीच टीम ने थोड़ा ब्रेक लेना जरूरी समझा। फैंस के लिए यह नजारा खास रहा, क्योंकि खिलाड़ियों को मैदान के बाहर इस तरह एंजॉय करते देखना हमेशा चर्चा का विषय बन जाता है।

बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही धुरंधर

रणबीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म में रणबीर सिंह ने एक भारतीय जासूस की भूमिका निभाई है, जो पाकिस्तान में रहकर भारत के खिलाफ चल रही आतंकी गतिविधियों की जानकारी देश तक पहुंचाता है। फिल्म की कहानी 26/11 जैसे संवेदनशील मुद्दों से जुड़ी बताई जा रही है, जिस कारण दर्शकों के बीच इसे लेकर खास उत्साह देखा जा रहा है। टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने भी इसी फिल्म को देखने का फैसला किया।

‘पुष्पा 2’ के रिकॉर्ड को ‘धुरंधर’ की कमाई से हुआ खतरा, ‘छावा’ को भी छोड़ा पीछे; देखें कलेक्शन

कोच गौतम गंभीर ने देखी मूवी?

हालांकि इस मूवी आउटिंग में एक नाम जो सबसे ज्यादा चर्चा में रहा, वह था टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर। वीडियो में कोच गंभीर कहीं नजर नहीं आए, जिसके बाद फैंस सोशल मीडिया पर उनकी गैरमौजूदगी को लेकर सवाल करने लगे। कुछ यूजर्स ने इसे निजी व्यस्तता बताया तो कुछ ने मजाकिया अंदाज में कहा कि गंभीर शायद फिल्म देखने के मूड में नहीं थे।

अब नजरें लखनऊ में होने वाले चौथे टी20 मुकाबले पर टिकी हैं। टीम इंडिया जहां सीरीज में बढ़त को और मजबूत करना चाहेगी, वहीं साउथ अफ्रीका की टीम वापसी के इरादे से मैदान में उतरेगी।

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 16 December 2025, 12:30 PM IST